क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
सड़क किनारे कार में मिला रक्तरंजित शव जताई जा रही हत्या की आशंका
कार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मंडला जिले के महाराजपुर थाना के हिरदेनगर चौकी क्षेत्र में सुकतरा – गंगोरा रोड पर मिला है, यह शव रोड़ के किनारे हुंडई आई 10 कार की ड्राइवर सीट में मिला है। प्रथम दृष्टया यह हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का मामला लग रहा है।
हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई, जिसकी जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। बताया गया कि सुबह ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक दुर्घटनाग्रस्त नजर आ रही हुंडई आई 10 कार में एक शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।