उधर शिवराज सिंह दिल्ली रवाना ईधर कांग्रेस में शामिल होने की बात को लेकर मंत्री रामलाल रौतेल का आया ये बड़ा बयान
विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी उथल पुथल यानि दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद प्रदेश में अफवाहों और तमाम उन बातों का बाजार गर्म है जिससे सियासी हल्कों हलचल मच जाती है, एक ओर जहा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर हैं और देर रात 9 बजे तक दिल्ली से वापस लौटेंगे बताया जा रहा ही की हालिया कांग्रेस में शामिल हुए दीपक जोशी को लेकर जो समीकरण बने हैं उसका रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री लेकर दिल्ली गए हैं, वही ईसी बीच आदिवासी जिले अनुपपुर से भाजपा के लिए एक राहत भरी खबर है ,राज्य कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा रामलाल रौतेल चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच मंत्री रामलाल ने स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं छोड़ेंगे और पार्टी में बने रहेंगे। अफवाहों के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए अपनी बात रखी.
अनूपपुर राज्य कोल विकाश प्राधिकरण के अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा रामलाल रौतेल (Ramlal Rautel )के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सोसाल मिडिया में तेजी से खबरे चल रही थी, जिसका पटाक्षेप करते हुए मंत्री रामलाल रौतेल ने खंडन करते हुए कहां में भाजपा का निष्ठावान नेता हूं हमेशा से था हूं और रहूंगा सोशल मीडिया में अफवाह फैलायी जा रही की में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो सकता हूं यह खबर पूर्णतः गलत है ।
यह भी पढ़ें : Bandhavgarh में बारिश का आनंद लेते Tiger Jamhol Male हुआ कैमरे में कैद,कौन है Tiger Jamhol Male क्यों पड़ा यह नाम
यह भी पढ़ें : पंडा के सिर में आया देवता झाड़फूंक कराने आए को नाचते नाचते मार दिया भाला हो गई मौत