ग्राम बोरदा खुर्द से दिनांक 10 एवं 11 तारीख की दरमियानी रात को एक रेंजर साइकिल घर के आंगन से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे जिस पर से छिंदवाडा जिले के थाना नवेगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया इसी दौरान विवेचना मैं लिया आरोपी दीपक बेलवंशी निवासी बेलियामयी टाडी उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर चोरी गई सायकल की बरामती की गई दीपक बेलवंशी के साथ चोरी मे दो अन्य सहयोगी रहे बालकों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गयी है.
Crime News : चोरी करना युवक को पढ़ा महंगा
ग्राम बोरदा खुर्द से दिनांक 10 एवं 11 तारीख की दरमियानी रात को एक रेंजर साइकिल घर के आंगन से अज्ञात चोर चोरी करके ले गए थे जिस पर से छिंदवाडा जिले के थाना नवेगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना ...