मध्य प्रदेश शिक्षक मंडल के द्वारा गुरुवार को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है।इन परीक्षा परिणामों को लेकर अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सालीवाडा शारदा में एक घटना सामने आई है कक्षा बारहवीं की छात्रा ने दो विषय में सप्लीमेंट्री आने के कारण कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मामले को विवेचना में लिया है फिलहाल अमरवाड़ा सिविल अस्पताल पीएम कराने भेजा है।दरअसल घर के पीछे कुएं के पास चप्पल दिखाई दी जिसके बाद ग्रामीणों पुलिस की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल लाया है फिलहाल पुलिस संपूर्ण मामले की जांच में लगी हुई है.