घोड़े पर बैठे दलित दुल्हे सहित परिजनों पर हुआ पथराव 60 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पथराव में थाना प्रभारी सहित 3 आरक्षक घायल। करीब 20 नामजद अन्य 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
आजादी के 75 साल गुजर जाने के बाद भी इस देश से उच नीच दलित सवर्ण का भूत लोगो के सिर से नही उतारा है ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के स्थित बक्सवाहा थाना इलाके चोराई गांव का है जहां बीते रोज दलित दूल्हे की राज गांव में घूम रही थी तभी दबंगों को यह नगांवारा गुजरा और दलित दूल्हे सहित परिवार के लोगों पर पथराव कर दिया.
यह भी पढ़ें : भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित 4 भाजपाइयों पर मामला दर्ज
जिसकी जानकारी बड़ामलहरा एसडीओपी को लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पुलिस अभिरक्षा में पूरे गांव में दूल्हे की राज निकाली गई हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर 20 लोगों पर नामजद 40 अन्य कुलमिलाकर 60 लोगो पर मामला दर्ज किया गया है हालांकि इसी घटना के संबंध में जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उक्त आरोपियों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई है जिससे थाना प्रभारी सहित 3 आरक्षक घायल हुऐ थे।
यह भी पढ़ें : उमरिया सड़क हादसा : ब्रेकर में पिकअप हुई अनियंत्रित घटना में एक बाराती का हाथ हो गया अलग
वही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक समाज के यहां शादी विवाह था राज निकलनी थी,दूसरे पक्ष ने विरोध जताया विवाद की आसंका थी जिससे पहले ही गांव में पुलिस बल तैनात था ।देवी दर्शन कर लौटते समय पथराव किया गया जिससे पुलिस कर्मी घायल हुए है। गांव में राज घूमती है सभी मंदिरों में जाती हैं इस पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी जो कि अवैधनिक है। इन सभी पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : माता पिता पर लग गया 2 साल के बच्चे के साथ शारीरिक शोषण का आरोप जानिए क्या है पूरा मामला
हालांकि हम आपको बता दें कि यह बड़ा मलहरा एसडीओपी रेंज का यह पहला मामला नहीं इसके पूर्व भी कई दलित दोनों के साथ घोड़े पर बैठने को लेकर दबंगों ने मारपीट की है ।
Article By Aditya