एक ओर लोकायुक्त कार्यावाही रुकने के नाम नही ले रही वही इन कार्यवाहियों का कोई असर घूसखोरो पर दिखाई नही दे रहा है आज सिंगरौली बेलगाम गांव के रोजगार सहायक राकेश प्रजापति तहसील सरई जनपद पंचायत देवसर को लोकायुक्त पुलिस ने 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, आरोपी ने शिकायतकर्ता सुखेन्द्र सिंह सरपंच से 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका जनपद से प्रदाय कराने हेतु 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग, आरोपी द्वारा 3000 रिश्वत पूर्व में कि ले चुका है और ₹6000 रिश्वत लेते हुए आज आगे हाथ पकड़ा गया.

लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई विवरण
ट्रेप दिनाक 23.6.2023
नाम आवेदक-सुखेन्द्र सिंह
पता- निवासी ग्राम बेलगांव तहसील सरई जिला सिंगरौली
व्यवसाय-सरपंच ग्राम बेलगांव जनपद पंचायत देवसर
आरोपी – रोजगार सहायक राकेश प्रजापति पिताश्री देव शरण प्रजापति ग्राम बेलगांव तहसील सरई जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली
ट्रेप दिनांक -23.6.2023
ट्रेप रिश्वत राशि – 6000
घटना स्थल – रेल्वे तिराहा सरई सिंगरौली
कार्य का विवरण – आरोपी ने शिकायतकर्ता से 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका जनपद से प्रदाय कराने हेतु ₹6000 रिश्वत की मांग की आरोपी द्वारा ₹3000 रिश्वत पूर्व में कि ले चुका है और ₹6000 रिश्वत लेते हुए आज आगे हाथ पकड़ा गया
ट्रेपकर्ता अधिकारी इंस्पेक्टर जिया उल हक
ट्रेप दल के सदस्य – , निरिक्षक जिया उल हक dsp राजेश पाठक सहित 12 सदस्यीय टीम
आर्टिकल / धर्मेन्द्र साहू