देश भक्ति जन सेवा का भाव लिए हर युवा का सपना होता है की वह पुलिस सेवा में जाकर देश और समाज की सेवा करे. रौबदार ओहदा युक्त पुलिस की सेवा में जाने का ऐसा ही सपना दमोह जिले के कुछ युवाओं ने शार्ट कट से पूरा करने का सपना देख डाला और चढ़ गए दो संदिग्ध आरोपियों को लाखों रुपए दे डाले.
यह भी पढ़ें : घर जाने की नही मिली छुट्टी SDM ने दे दिया स्तीफा
शिव कुमार सिंह एएसपी दमोह ने जानकरी देते हुए बताया की दमोह के बटियागढ़ थाना में गोविन्द प्रजापति ने एक आवेदन दिया था कि 2 लोग पैसे लेकर पुलिस में भर्ती कराने का फर्जी काम कर रहे रहे हैं और हर रैंक के अलग अलग रेट लगा कर रखे हैं.प्रधान आरक्षक,एसआई,टीआई सभी अलग अलग पदों के लिए रेट निश्चित किए हुए है.
यह भी पढ़ें : भाजपा पार्षद और सांसद प्रतिनिधि का 2 पन्ने के सुसाइड नोट में नाम लिख सेल्समैन लटक गया फंदे में
उक्त मामले को जब जांच में लिया गया तो कमलेश और खिल्लू रजक नाम के दो आरोपियों के नाम सामने आए है. दोनों ने 4-5 बेरोजगार युवकों से किसी से एक लाख किसी से दो लाख लेकर पुलिस में भर्ती कराने झासा दिया था. बाकायदा फिजिकल परीक्षा के लिए अलग अलग स्थानों पर ले जाते थे और उसके बीस से पच्चीस हजार रुपए लेते थे. युवक जब खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे तब जाकर थाना में आवेदन पत्र दिए.
यह भी पढ़ें : पीते पीते खत्म हो गई शराब दोबारा नही मगाने पर दोस्त को ही उतार दिया मौत के घाट
यह भी पढ़ें : रोड एक्सीडेंट में युवक की मौके पर मौत
शिकायत की जांच उपरांत दोनों आरोपियों के खिलाफ बटियागढ़ थाना में अपराध दर्ज किया गया और गिरफ्तार भी कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से दो एसआई की बर्दी भी जप्त की गई हैं.
यह भी पढ़ें : बॉयफ्रेंड के साथ संदिग्ध हालात में देख दो आरोपियों ने की हैवानियत की हदें पार
यह भी पढ़ें : उड़ीसा से अवैध गांजे की खेप लेकर कटनी जिले के 3 आरोपी उतरे थे चंदिया स्टेशन चढ़ गए पुलिस के हत्थे
Article By Aditya