भोपाल शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतकों में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं. घटना शिव विहार कॉलोनी की है, जहां रीवा जिले के रहने वाले भूपेन्द्र विश्वकर्मा (38) ने अपनी पत्नी रितु (35) और बेटे रितुराज (9) और ऋषिराज (3) के साथ आत्महत्या कर ली। दम्पति के शव घर के एक कमरे में लटके हुए मिले। वहीं, बच्चों को जहर देने की भी आशंका है। पुलिस को मौके से 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसके अंत में एक स्माइली लिखा था ‘सभी के लिए अच्छा’।
यह भी पढ़ें : SDM पर लग गई छेड़खानी सहित ST SC और पास्को एक्ट की धारा

इसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। फांसी से पहले दंपति ने परिजनों के मोबाइल पर व्हाट्सएप, टेलीग्राम ऐप के जरिए सुसाइड नोट भेजा, जिसमें कर्ज के कारण जान देने की बात लिखी थी। अब पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेल करने का मामला भी सामने आ रहा है. घटनास्थल पर पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला, उसमें उसने परिवार के बाकी लोगों से इस कृत्य के लिए माफी मांगी और लिखा कि हमारे जाने के बाद शायद सब कुछ ठीक हो जाएगा। यह भी अनुरोध किया गया है कि हमारे जाने के बाद मेरे परिवार के सदस्यों को कर्ज के लिए परेशान न किया जाए।’ इसमें रिश्तेदारों या सहकर्मियों को परेशान न करने का भी जिक्र है।
यह भी पढ़ें :बिस्तर में घुसकर दो सगी बहनों को डस कर काला नाग हो गया गायब




यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Fronx CNG: मारुति के इस वेरिएंट में मिलेगा 28.51 km/kg का जबरजस्त माइलेज
यह भी पढ़ें : गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने बुजुर्ग हथिनी वत्सला की होगी कार्बन डेटिंग
यह भी पढ़ें : अब बिना पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक से चलेगी कार गन्ने की फसलों से होगा ईधन तैयार अगस्त में किया जाएगा लॉन्च
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े













