Panchayat Season 3 Plot Leak: पंचायत नाम की वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2020 से धमाल मचा के रखा हुआ है.गांव के परिवेश कोदिखाती हुई यह सीरीज दर्शकों के द्वारा खूब पसंद की गई थी.इसमें गांव में होने वाली गतिविधियों की के इर्द-गिर्द इस स्टोरी को बनाया गया था.दूसरे सीज़न यानी 2022 में भी इस पंचायत सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.वहीं अब पंचायत सीजन3 में 50 सीरीज में धमाल मस्ती वाला हैऔर एक ऐसा नया मोड़ आने वाला है जिसे दर्शक चौंक जाएंगे.
अमेजॉन प्राइम के द्वारा एक अनाउंसमेंट किया गया था जिसमें उसने नई वेब सीरीज की सूची जारी की है, इसी सूची में पंचायत सीजन3 के नाम का भी उल्लेख होने से पंचायत सीरीज के दशकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है
Panchayat Season 3 Plot Leak – नये सचिव फुलेरा गांव आयेंगे
पिछले सीजन में तो सचिव की कुर्सी गंवाने की धमकी मिली थी, मगर इस बार किस्मत गंभीर हो गई है। उसी बेइज्जती वाले गांव फुलेरा में अब वही गंभीर गणेश सचिव बनने जा रहा है।
पंचायत वेब सीरीज के पिछले सीजन में आपने देखा था किपंचायत के सचिव को कुर्सी को जाने की धमकी भी दी गई थी.लेकिन जिस गांव में दामाद जी की बेइज्जती हुई थी उसी गांव में अबगणेश सचिव बनने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
Panchayat Season 3’ में सचिव का ट्रांसफर कहां?
फुलेरा के सबसेप्यार सचिवजी यानी अभिषेक त्रिपाठीका तबादलाकर दिया गया है उनकी जगह पर अब फुलेरा गांव के एक नया सचिव मिलेगायह सच ही कोई दूसरा नहीं बल्किअभिषेक के दामाद यानी गंभीर गणेश ही होंगे.
गणेश जी को तो आप जानते ही होंगे यह वही गणेश जी है जिनकी गजब बेज्जती हुई थी जब उनकी शादी इस गांव में हो रही थी.आप देखना होगा कि नए वाले सचिन जी जो गांव के दामाद भी लगते हैं वह अपनी धाक कैसे जमा पाए हैं
अब देखने वाली बात यही होगी कि नए सचिव गणेश गांव में कैसे कम कर पाते हैं.कैसे हुए तूफानी मिजाज वाली सरपंच मंजू देवी और उसके पति बृजभूषण का दिल जीत पाते हैं,वहीं पंचायत सदस्य प्रहलाद और विकास जैसे लोगों को कैसे भी अपनी बात मनवा पाएंगे
Panchayat season 3 will be out soon in Amazon Prime
Here is the glimpse of Panchayat S03#Panchayat3 #AmazonPrime pic.twitter.com/wm2U87aanQ
— Humor Right (@humor_right) March 22, 2024
Panchayat Season 3 Release Date – कब स्ट्रीम होगी ‘पंचायत 3’?
पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज के प्रति लोगों की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि अभी तक ऑफीशियली अनाउंसमेंट ना होने की बावजूद भी इस सीरीज के चर्चा खुद तेजी से इंटरनेट में वायरल हो रही है.पंचायत सीजन 3 में आने वाले ट्वीट को लेकर के लोगों के बीच में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है.हमें बेहद उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पंचायत सीजन 3 के बारे में जो जानकारी दी है उससे आपको भी कुछ अपडेशन मिला होगा.इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड के साथ में जरूर शेयर करें
