Shorts Videos WebStories search

west indies women vs south africa women : दोनों टीमो के बीच होगा शानदार मुकाबला 

Sub Editor

west indies women vs south africa women : दोनों टीमो के बीच होगा शानदार मुकाबला 
whatsapp

west indies women vs south africa women :  आपने देखा होगा कि जब भी वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच में क्रिकेट टीमों का मुकाबला होता है खासकर महिला क्रिकेट टीम का तो यह मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी होता है.दोनों ही टीम की खिलाड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी खेलों के लिए जानी जातीहैं.ऐसे कई मैच देखे गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ काफी दमखम दिखाया है

दोनों टीमो के मुकाबले का इतिहास 

अपनी प्लेईंग कैपेसिटी को लगातार बढ़ने में दक्षिण अफ्रीका की टीम लगी हुई है वहीं वेस्टइंडीज की महिला टीम भी लगातार अपने प्रदर्शन को सुधार करके एक नया आयाम स्थापित कर रही है.दोनों ही टीम में विश्व के अंदर एक अलग ही पहचान बन चुकी हैं.जब भी इन टीमों का मैच होता है तो पूरे विश्व के दशक के इस मैच को जरूर देखते हैं.

हाल में दोनों टीमो का प्रदर्शन

बात अगर वेस्टइंडीज की महिला टीम में करें या फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम की बात करें दोनों ही टीम में अपने-अपने क्षेत्र में काफी महारत हासिल की हुईहै.एक और जहां वेस्टइंडीज की टीम शानदार बल्लेबाजी के लिए जान जाती है वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम गेंदबाजी के लिए अव्वल है.यही कारण है कि जब यह दोनों टीम में आमने-सामने होती हैं तो मुकाबले बहुत ही रोमांचकारी हो जाता है.

ये हैं दोनों टीम के प्रमुख खिलाड़ी

वेस्टइंडीज की महिला टीम में हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में स्टेफनी टेलर, डियंड्रा डॉटिन, और हेली मैथ्यूज जानी जाती है वहीबात अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम करें तो इस टीम की डेन वैन नीकेर्क, मिगनन डु प्रीज और शबनीम इस्माइल मैच के दौरान हर मोर्चे पर मजबूती से ड्यूटी रहती हैं.

मुकाबला है काफी महत्वपूर्ण 

दोनों टीम में अपनी जगह पर बहुत ही मजबूत है लेकिन यह दोनों टीमें सिर्फ हार जीत के लिए नहीं खेलती हैं दोनों टीमों को खेलने के बाद में विश्व भर की महिलाओं का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ता है वह देख पाती है कि कैसे महिलाएं बड़ी प्रति घंटा के साथ में एक दूसरे के साथ खेल रही हैं.साथ ही ऐसे माचो के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का भी बढ़ावा मिलता है और खेलों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ती है.

दर्शकों को पहली पसंद बनी दोनों टीमे 

अक्सर देखने में आता है कि महिला क्रिकेट को पहले सिर्फफॉर्मेलिटी के रूप में ही देखा जाता था लेकिन अब देख रहे हैं कि वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के बीच जब मैच होता है तो इस मैच को देखने के लिए पुरुष क्रिकेट टीमों की मैच के जैसा ही को की भीड़ लगती है और लोग उत्साह पूर्वक इन मातु को देखतेहैं.

मैच होगा रोमांचकारी 

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की अगर बात करें इन दोनों टीमों के बीच का मैच बहुत ही रोमांचकारी रहता है यही कारण है कि अब क्रिकेट प्रेमी इन दो टीमों के मातु को भी खूब देखने में आनंद लेते हैं.उम्मीद है कि दोनों टीम में बहुत ही अच्छा खेलेंगे और दोनों टीमों के प्रदर्शन से महिला सशक्तिकरण को एक नया आयाम मिलेगा.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

west indies women vs south africa women
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।