Shorts Videos WebStories search

(ग्वालियर) किशमिश चोर गैंग का ऐसे हुआ खुलासा…

Correspondent

(ग्वालियर) किशमिश चोर गैंग का ऐसे हुआ खुलासा...
whatsapp

ग्वालियर में गोदाम से 146 बक्से किसमिश के चुराने के मामले में हिस्से का पैसा नहीं मिला तो चोर गैंग के नाबालिग साथी ने उनकी करतूत उजागर कर दी। पुलिस को चोरी में शामिल पूरी टीम के नाम पते बता दिए। उसके खुलासे पर चोरों का साथी ऑटो चालक गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी अभी भी फरार है जो गोदाम के पास पहले नौकरी कर चुके हैं। वहीं पुलिस अब आरोपियो से पूछताछ में पर जुट गई है।

दरसअल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के यातायात नगर में ड्रायफ्रूट कारोबारी निशांत सिंघल के गोदाम से 13 जुलाई की रात किशमिश के 146 बक्से चोरी करने का खुलासा हो गया। वारदात विकास यादव, अभिषेक यादव निवासी नाकाचंद्रवदनी के साथ मिलकर ऑटो चालक सतीश गोस्वामी और नाबालिग दोस्त ने की थी। विकास और अभिषेक कुछ समय तक यातायात नगर में नौकरी कर चुके हैं। इसलिए उन्हें गोदाम के बारे में पूरी जानकारी थी।

इन दोनों ने चोरी का किशमिश चोरी करने का प्लान बनाया। किशमिश के बक्सों को ले जाने के लिए साधन की जरूरत थी। इसलिए ऑटो चालक दोस्त सतीश गोस्वामी निवासी अमरौल और नाबालिग लड़के ऑटो चालक को भी शामिल किया। चारों ने तय किया था किशमिश को बेचकर जो पैसा मिलेगा उसे बराबर बांटेंगे। लेकिन विकास और अभिषेक बेइमानी कर गए। चोरों के नाबालिग साथी में पुलिस को बताया कि विकास और अभिषेक ने 95 हजार रुपए में किशमिश बेची और पूरा पैसा हजम कर गया। उसके खुलासे पर पुलिस ने सतीश को राउंडअप किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।