Shorts Videos WebStories search

मणप्पूरम गोल्ड बैंक का असिस्टेंट मैनेजर निकला चोर 4 किलो गोल्ड जप्त

Correspondent

मणप्पूरम गोल्ड बैंक का असिस्टेंट मैनेजर निकला चोर 4 किलो गोल्ड जप्त
whatsapp

मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से चोरी गए 4 किलो से अधिक सोने के करोड़ों रुपए के आभूषण का पुलिस ने खुलासा करते हुए कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर सहित उसके पिता को गिरफ्तार कर माल बरामद कर दोनों पिता पुत्र से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

दरअसल ग्वालियर के डबरा सिटी थाना इलाके में स्थित मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 4 किलो से अधिक करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी हो गए थे एरिया हेड दिव्यारंजन मोहंती ने कंपनी को बताया कि उनकी डबरा शाखा से लॉकर में रखें असली आभूषण गायब कर नकली आभूषण रख दिए थे।

जिसके बाद लेखा परीक्षक जितेंद्र जी ने लेखा परीक्षण एवं निरीक्षण किया तो पाया कि डबरा की मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी शाखा की तिजोरी से 4 किलो से अधिक करोड़ों रुपए के आभूषण में कुछ गड़बड़ी है। जिसके बाद जांच पड़ताल की गई और घटना की शिकायत डबरा सिटी थाना पुलिस से की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई के लिए चार अलग-अलग टीम में बनाई गई।

जांच पड़ताल में पाया गया कि डबरा मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से असिस्टेंट मैनेजर विकास गौड़ ने कुछ दिन पहले इस्तीफा देकर नौकरी छोड़ी थी पुलिस ने विकास के गृह जिले राजस्थान के भरतपुर और आगरा में दबिश दी लेकिन असिस्टेंट मैनेजर विकास नहीं मिला जिसके बाद तकनीकी मदद से असिस्टेंट मैनेजर विकास को दतिया से हिरासत में लिया गया जब उससे पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है और पूरी योजना पिता के साथ बनाई थी सबसे पहले मणप्पूरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे और फिर आगरा से नकली आभूषण लाकर उसमें इस तरीके से दिखने वाले मानक का प्रयोग किया और तिजोरी में अन्य आभूषणों के साथ मिलकर रख दिया।

घटना में पिता महेशचंद्र ने भी सहयोग किया है फिलहाल पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट मैनेजर विकास को दतिया से और सहयोग करने वाले पिता महेशचंद्र को भरतपुर से गिरफ्तार कर चोरी गया 4 किलो से अधिक करोड़ों रुपए का माल को बरामद कर आगे की पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।