Shorts Videos WebStories search

यूट्यूबर्स कैसे करते है यूट्यूब से कमाई जानिए A to Z जानकरी

Editor

whatsapp

How much youtubers earn: क्या आप भी यूट्यूब के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का सपना देख रहे हैं? आप यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि यह कैसे किया जा सकता है, तो यहां बताया गया है कि आप YouTube से पैसे कैसे कमा सकते हैं। आपके कितने व्यूज और फॉलोअर्स हैं उसके आधार पर आपको भुगतान मिलता है। आपको बता दें कि यूट्यूब वीडियो बनाने से होने वाली आय की जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है। साथ ही, आप ऐसे वीडियो नहीं बना सकते जो अवैध श्रेणी में आते हों। दरअसल, आयकर विभाग ने हाल ही में यूपी के बरेली में एक यूट्यूबर के घर पर छापेमारी की थी. अधिकारियों के मुताबिक यूपी के इस यूट्यूबर ने गलत तरीके से कमाई की.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूट्यूबर के घर मारा छापा

यूपी के बरेली में तस्लीम नाम के यूट्यूबर के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस छापेमारी में यूट्यूबर के घर से 24 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है. इस रकम को विभाग ने जब्त कर लिया है. तस्लीम पर अवैध तरीके से पैसा कमाने का आरोप है. वहीं तस्लीम के परिवार का कहना है कि उन्होंने 4 लाख रुपये टैक्स चुकाया है. बता दें कि तस्लीम ने यूट्यूब के जरिए करोड़ों रुपये की कमाई की है. यहां आपको बता रहे हैं कि आप व्यूज और फॉलोअर्स के जरिए कैसे पैसे कमा सकते हैं।

जानिए कैसे मिलेगें पैसे

YouTube पर वीडियो पोस्ट करने के लिए आपको कोई भुगतान नहीं मिलता है. YouTube वीडियो पर देखे जाने वाले दृश्यों से कमाई नहीं करता है. यूट्यूब विज्ञापन के जरिए कमाई करता है. यूट्यूब पर वीडियो के पहले या बीच में विज्ञापन आते हैं, इससे यूट्यूब को कमाई होती है. यदि आप YouTube पर कोई वीडियो पोस्ट करते हैं और आपका खाता Google AdSense से जुड़ा हुआ है, तो YouTube उस पर विज्ञापन देगा। फिर जितनी बार वीडियो चलेगा उतनी बार विज्ञापन देखने को मिलेंगे, जिससे यूट्यूब को कमाई भी होती है. वह आपको इसके लिए भुगतान करता है।

जानिए कितने व्यू में क्या मिलेगा

मान लीजिए कि आपके वीडियो को 10,000 लोगों ने देखा है, लेकिन कोई भी विज्ञापन नहीं देखता है और हर बार स्किप बटन पर क्लिक करता है, तो YouTube आपको भुगतान नहीं करेगा। यदि 1,000 लोग आपका वीडियो देखते हैं और वे सभी विज्ञापन देखते हैं, तो आपको इसके लिए भुगतान मिलेगा। वीडियो पर विज्ञापन जितना महंगा होगा यूट्यूब चैनल की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी. यहां आपको व्यूज और उनसे होने वाली कमाई के बारे में बताया जा रहा है। यहाँ औसत है. ऐसा नहीं है कि आपको इतने व्यूज के लिए पैसे मिलेंगे। यूट्यूब के भी अपने नियम हैं.

Khabarilal
 

व्यू संख्या में (views in Numbers)

 

कमाई (Earning)

1000         42 रूपए 
2000        85 रूपए 
10000         390 रूपए 
100000           4282 रूपए 
1000000              42350 रूपए 
10000000           4.21 लाख 
100000000              42.33 लाख 
1000000000              4.23 करोड़ 
Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!