Shorts Videos WebStories search

Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट

Editor

whatsapp

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आभूषण बाजार में सोने की कीमत 61,000 रुपये से नीचे आ गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है। चांदी की कीमत 2,755 रुपये की गिरावट के साथ 72,040 रुपये पर बंद हुई।

 सोने के भाव में रही गिरावट

कल सोने की कीमत रु। 61,585 बंद हुआ था। आज सोने की कीमत 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,964 रुपये पर बंद हुई। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 568 रुपये गिरकर 55,843 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Khabarilal

BJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिए गए हैं। 24 कैरेट 10 ग्राम से लेकर 14 कैरेट सोने तक के सोने के रेट टेबल में दिए गए हैं। इसके साथ ही एक किलो चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। सर्राफा बाजार में यह 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी की कीमत है।

 ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60964 61585 -621
Gold 995 (23 कैरेट) 60720 61339 -619
Gold 916 (22 कैरेट) 55843 56411  -568
Gold 750 (18 कैरेट) 45723 46188 -465
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35663 36027 -364
Silver 999 72040 Rs/Kg 74795 Rs/Kg -2,755 Rs/Kg

 इस वर्ष गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

जानकारों के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 64,000 रुपये के पार जा सकती है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने की कीमत ऊंची रह सकती है और कीमत 64,000 रुपये को छू सकती है. अब देखना यह होगा कि साल 2023 में यह कितनी जल्दी इस स्तर पर पहुंचेगा।

Featured News Gold Price Today
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!