Maruti Suzuki Invicto कहलाती है मायलेज की रानी देखिए क्या है इसमें खास बात - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Maruti Suzuki Invicto कहलाती है मायलेज की रानी देखिए क्या है इसमें खास बात

Editor

whatsapp

Maruti Suzuki: Maruti Suzuki Invicto इसने हमेशा अपने बोल्ड उत्पादों से लोगों को आश्चर्यचकित किया है। इसी कैटेगरी में कंपनी ने हाल ही में अपनी नई धांसू एमपीवी कार इनविक्टो लॉन्च की है। यह कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी कार है। जिसमें शुरूआती कीमत 1,000 रुपये है। 24.79 लाख एक्स-शोरूम। इसमें लग्जरी कार जैसे फीचर्स हैं।

यह प्रीमियम एमपीवी कार 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। कंपनी ने इसके दो ट्रिम्स Zeta+ और Alpha+ पेश किए हैं। कार का Zeta+ सात और आठ सीट दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसे बेहद आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Redmi K60 Ultra 5G: Redmi का धासू स्मार्टफ़ोन जिसमे मिल रहा है 200MP कैमरे के साथ 5500mAh का जबरजस्त बैटरी बैकअप देखिए फीचर्स

Maruti Suzuki Invicto का फीचर्स

मारुति सुजुकी इनविक्टो कनेक्टेड कार तकनीक, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप से सुसज्जित है। जानकारी के मुताबिक कार का टॉप मॉडल 28.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम पर उपलब्ध है।

कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। मारुति सुजुकी इनविक्टो 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। मारुति की ये धांसू कार है बेहतरीन इनोवा हाईक्रॉस, इस कार को मारुति ने टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : Best Electric Car in India: टाटा की इलेट्रॉनिक कार के दमदार फीचर्स और रेंज जान उड़ जायेंगे होश

Maruti Suzuki Invicto का पावर इंजन देखे

मारुति सुजुकी इनविक्टो में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और छह एयरबैग हैं। कार में दमदार पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलती है। कार में हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्प हैं। बाजार में यह कार टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और किआ कैरेंस जैसी शानदार कारों को टक्कर देती है।

मारुति सुज़ुक इनविक्टो का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 183 बीएचपी उत्पन्न करता है। इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार ABS, ADAS जैसे दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। कार के नॉन-हाइब्रिड इंजन में 171 bhp की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा।

यह भी पढ़ें :

 

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News Maruti Suzuki Invicto
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!