Maruti Suzuki Fronx CNG: जैसा की आपको तो पता है की ईसी वर्ष के अप्रैल महीने में देश की मशहूर कम्पनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेहतरीन और दमदार एसयूवी Fronx का पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया था। लेकिन आपको जानकर खुसी होगी कि मारुति ने अब Maruti Suzuki Fronx कार का CNG कार का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकरी तब लगी जब मारुति कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया कि एसयूवी फ्रोंक्स का सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki Fronx CNG) लॉन्च किया गया है। मारुति ने इस कार को 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। पहला- सिग्मा (Sigma) और दूसरा- डेल्टा (Delta)। सीएनजी वेरिएंट इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है, जो पेट्रोल वेरिएंट से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा है। इसका मतलब है कि अगर आप फ्रोंक्स का सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। आइए अब जानते हैं कि कंपनी ने इस कार में और क्या फीचर्स दिए हैं।
Maruti Suzuki Fronx CNG Variant लॉन्च
मारुति सुजुकी ने इस कार को 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.27 लाख रुपये बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी वेरिएंट में यह कार 28.51 किमी प्रति घंटे का माइलेज देगी।
Maruti Suzuki Fronx CNG: इंजन K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल VVT इंजन
इस कार में 1.2 लीटर K-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल VVT इंजन है। यह इंजन 6000rpm पर अधिकतम 57 kW की पावर और 4300rpm पर 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी वैरिएंट ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रदान करता है। यह दो वैरिएंट सिग्मा और डेल्टा में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Water Drinking Tips: अपनाएं पानी पीने के इन 6 तरीकों को सालों साल त्वचा बनी रहेगी जवां
Fronx CNG: डुअल एयरबैग्स के साथ मिलेंगे मल्टी फीचर्स
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कहा कि ग्राहकों को इस कार में डुअल एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर और स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी ने इस कार को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें : Best Electric Car in India: टाटा की इलेट्रॉनिक कार के दमदार फीचर्स और रेंज जान उड़ जायेंगे होश