Shorts Videos WebStories search

Job : MP में 70 हजार शिक्षकों की बिना पात्रता परीक्षा के होगी भर्ती पढ़िए पूरी अपडेट

Sub Editor

whatsapp

Job in MP : यदि आपकी रुचि अगर शैक्षणिक के कार्यों में है और आप सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की है। दरअसल मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग में हुए ताबड़तोड़ तबादलों के बाद में अब अतिथि शिक्षकों की भर्ती का अभियान शुरू कर दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग और जनजाति का विभाग दोनों में मिलाकर के 70000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी है। अतिथि शिक्षक बनने के लिए किसी भी पात्रता परीक्षा को नहीं देना होगा। एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के आधार पर सिर्फ मार्कशीट में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची बनेगी।

शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश में ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद में विभाग के द्वारा यह कदम उठाया गया है। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए GFMS पोर्टल के माध्यम से पूरी भर्ती प्रक्रिया की जानी है। मध्य प्रदेश में जितने विद्यालयों में वैकेंसी है उसकी जानकारी एजुकेशनल पोर्टल 3.0 पर अपलोड भी कर दी गई है.

यही नहीं अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 26 जून से प्रारंभ भी हो चुकी है। अतिथि शिक्षकों का प्रमाणीकरण 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच किए जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। 5 जुलाई से 12 जुलाई के बीच में दूसरे चरण की शुरुआत होने की संभावना भी जताई गई है।

ऐसे करें आवेदन

यदि आप भी अतिथि शिक्षक बनने के लिए इच्छुक हैं तो आपको जीएफएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपने फार्म को सबमिट करना होगा। TET और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की पूरी जानकारी आपको इसमें भर्ती होगी। कृपया जानकारी में कोई डिफरेंस मिलता है या जानकारी फर्जी पाई जाती है तो आपका आवेदन पत्र निरस्त भी किया जा सकता है।

गेस्ट टीचर के भर्ती में आपको ऑफलाइन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं है सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म या भर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने 26 जून से 29 जून के बीच में फॉर्म भर दिया है। उनकी लॉन्ग टर्म और टेंपरेरी भारती उनकी की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद में कितने पदक हैं इसकी जानकारी आपको 30 जून को मिलेगी। ऐसे गेस्ट टीचर जो पिछले सत्र में विद्यालयों में कार्यरत थे उन्हें 30 जून से लेकर 2 जुलाई के बीच में ऑनलाइन पोर्टल में रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। वही पुराने सत्र में पढ़ने वाले गेस्ट टीचर्स का उपस्थिति का अनुरोध है वेरिफिकेशन 1 से 3 जुलाई के बीच किया जाएगा।

दूसरा चरण 5 जुलाई से होगा

पहले चरण की पूर्ण होने के बाद मतलब चॉइस सिलेक्शन के बाद में जो पद रिक्त बचेंगे उनमें 5 जुलाई से कार्रवाई प्रारंभ। 5 जुलाई से स्कूल चॉइस का सेलेक्शन किया जा सकता है। मार्कशीट की अंकों के आधार पर जो मेरिट बनेगी उसमें 9 जुलाई तक स्कूल सिलेक्शन हो जाएगा। सिलेक्टेड गेस्ट टीचर्स को 10 से 12 जुलाई के बीच में पोर्टल पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज करनी होगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Job in MP
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!