25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना : आज ही करें आवेदन 8 अप्रैल को होगा साक्षात्कार नही देनी होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रदेश के शिक्षित और प्रतिभाशाली युवाओं को काम करते हुए सीखने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी विकासखंडों में 6 माह ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो प्रदेश के शिक्षित और प्रतिभाशाली युवाओं को काम करते हुए सीखने का अवसर प्रदान करती है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी विकासखंडों में 6 माह की अवधि के लिए 15 युवा इन्टर्न को जनसेवा मित्र के रूप में नियुक्त किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत 1 फरवरी 2023 से शुरू हुई। इसी चरण में संलग्न तालिका में वर्णित जिलों के विकासखंडों में कुछ स्थान रिक्त हैं जिसके लिए अंतिम दिनांक 6 अप्रैल 2023 तक जिला मुख्यालय पर पंजीयन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 8 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाएंगे।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

 आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 6 अप्रैल 2023, दोपहर 2:00 बजे तक।

कहा करना होगा आवेदन

पंजीयन करने हेतु आवेदन पत्र जमा करने का स्थान संबंधित जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ सीएम फेलो के पास निर्धारित आवेदन पत्र में संलग्न स्व-हस्ताक्षरित दस्तावेजों की छायाप्रतियों व दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ निर्धारित अवधि में जमा किए जाएंगे।

कैसे होगी नियुक्ति

पात्र आवेदकों के साक्षात्कार की दिनांक 8 अप्रैल 2023, सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक।

कितना मिलेगा भत्ता

चयन के बाद मानदेय इंटर्नशिप की अवधि में समस्त भत्तों सहित प्रतिमाह 8000/- रुपए

कब तक  रहेगी अवधि

इंटर्नशिप की अवधि 31 जुलाई 2023 तक होगी।

आवेदक की योग्यताएँ :

  • जिस जिले के लिए आवेदन किया जा रहा है, वहाँ का मूल निवासी हो।
  • शैक्षणिक सत्र 2020-22 के बीच स्नातक / स्नातकोत्तर ।
  • स्नातक / स्नातकोत्तर न्यूनतम 60% से उत्तीर्ण हो।
  • आयु 18-29 वर्ष के बीच हो (1 अप्रैल 2023 के अनुसार)
  • विकास आधारित योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के अनुभव को प्राथमिकता ।
  • स्थानीय भाषा की समझ और हिन्दी में लेखन का अनुभव को प्राथमिकता ताकि गाँव की रिपोर्ट और लोगों के अनुभव को लिख कर संस्थान से साझा कर सके।
  • कंप्यूटर की जानकारी और वर्ड तथा एक्सेल की जानकारी को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा।

आवेदक से अपेक्षाएँ

  • स्वयं के कौशल विकास के लिए सीखने की प्रबल इच्छा शक्ति
  • स्वप्रेरणा और सकारात्मक दृष्टिकोण हो
  • ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण तथा जन समुदाय से संपर्क करने में सक्षम हो
  • चयनित योजनाओं के हितग्राहियों, छूटे हुए हितग्राहियों से  चर्चा और उनकी सहायता ताकि उन्हें योजना का लाभ ठीक ढंग से और समय पर मिल पाए
  • पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद और योजनाओं के संबंध में सही उचित जानकारी देना
  • नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों से संपर्क और योजनाओं के संबंध में उन्हें सही जानकारी देना
  • जिले के सी. एम. फैली को नियमित रिपोर्ट देना और जमीनी परिस्थितियों से अवगत कराना
  • गाँव तथा नगरों में लोगों के अनुभवों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना
  • संस्थान द्वारा दिए गए अन्य विशिष्ट कार्य समय पर पूरा करन
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित स्व-प्रमाणित दस्तावेजों की छायाप्रतियाँ करें संलग्न
  • कक्षा 10वीं की अंकसूची
  • कक्षा 12वीं की अंकसूची
  • स्नातक अंतिम वर्ष की अंकसूची / डिग्री
  • स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की अंकसूची / डिग्री (यदि किया गया हो)
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 2 पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
  • एन.एस.एस./एन.सी.सी. / एनवाईके / जेएपी में भागीदारी के प्रमाण पत्र

आवेदन फोर्मेट

वेबसाइट लिंक –

Leave a Comment