MP Weather : सावधान ! पूरे प्रदेश में वज्रपात की मौसम विभाग ने जताई संभावना जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Weather : सावधान ! पूरे प्रदेश में वज्रपात की मौसम विभाग ने जताई संभावना जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

Editor

whatsapp

मप्र मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसपास चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, मानसून ट्रफ भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश और उसके आसपास पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ भी सक्रिय है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से चलते  समूचे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश के आसार मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और सम्भावना व्यक्त की है कि गरज और चमक के साथ पूरे प्रदेश में वज्रपात अगले 24 घंटे में हो सकता है.

यह भी पढ़ें : रेलवे में आने वाली है टीटीई की बंफर भर्ती फटाफट चेक करें आयु सीमा और योग्यता

गरज चमक के साथ वर्षा और वज्रपात

भोपाल, नर्मदापुरम, चम्बल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में। अधिकांश स्थानो पर वर्षा एवं गरज चमक / वज्रपात

यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment : बिना इन्टरनेट के आप कर सकते हैं यूपीआई से भुगतान 10 स्टेप में जाने ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका

आधा दर्जन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

दतिया,मुरैना,भिंड,टीकमगढ़,छत्तरपुर एवं निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति भारी वर्षा (115.6 mm से 204.4 mm ) की वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें : SBI PO 2023 Notification Out: 2000 प्रोबेशनरी अधिकारियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, देखें पूरी डिटेल

दर्जनों जिलों में यलो अलर्ट जारी

एमपी के श्योपुर कलां, भोपाल, बार, गुना, राक्सेन, इंदौर, राजगढ, ग्वालियर, उरया विदिशा, शिवपुरी, खरगौन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोक नगर, झाबुजा, बुरहानपुर, छिदवाडा, उज्जैन, नीमच, उमरिया, पन्ना, सतना, जबलपुर सागर, शहडोल, रतलाम, सीधी, मंडला, डिंडोरी, देवास, सिवनी, मंदसौर, कटनी जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए  मध्यम से भारी वर्षा (50 mm – 115mm)  की सम्भावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई गई है.

यह भी पढ़ें : MP में AAP ने जारी की विधानसभा उम्मीदवारों की पहली सूची देखिए किसे कहा मिला मौका

वर्षा के प्रमुख आंकडे (सेमी. मे) :-

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के चम्बल, रीवा इंदौर, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

कन्नौद 12, नेपानगर 12, निवाडी 12, पंधाना 11, बीजाडांडी 10, पीथमपुर 10, बुरहानपुर 10, मुरैना 10, जबलपुर 9, चंदेरी 9, हाटपिपल्या 9, इंदौर 9, लहार 9, गैरतगंज 8, खंडवा 8, जैसीनगर 7,सतना 7, पृथ्वीपुर 7, महू 7,रायसेन 7,बदनावर 7,दतिया 7,सेंधवा 7,धार 7,पुनासा बांध 7,रामपुर 8, हातोद 6, देपालपुर 6, बड़वाहा 6, खरगोन 6, भगवानपुरा 6,खकनार 6,शेगांव 6, भीकनगांव 6, सांवेर 6, घाटीगांव 6, नया हरसूद 6, चाचरियापति 6, मोहनगढ़ 5, रायपुरा 5, पलेरा 5 मवई 5, शाहपुरा 5, निवाली 5, सिलवानी 5, विजयपुर 5, भोपाल अरेरा हिल्स 5, अलीपुर 5, कैलारस 5, गौतमपुरा 5, निसरपुर 5,अंजड 5, सरदारपुर 5, मल्हारगढ़ 5, कसारवाद 5, बड़वानी 5,सतवास 5,गोगावा 5,गंधवानी 5,महेश्वर 5, इछावर 5, उदयनगर 5, सोनकच्छ 5, उदयपुरा 5,बाग 5, मिहोना 5, बरगी 5, सोहावल 5 सेमी प्रत्येक ।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

aaj ka mausam Featured News IMD Weather Alert imd weather forecast Mausam ka hal आज का मौसम मौसम के हालचाल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!