Tulsi Vivah Easy Rangoli Design : सनातन धर्म मे तुलसी का एक विशेष स्थान है।हिन्दू धर्म में हर शुभ काम के दौरान तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। इस साल 24 नवम्बर को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन स्थानीय रीति रिवाज के साथ-साथ तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है।
पूरे देश भर में बड़े-बड़े आयोजन के माध्यम से तुलसी बाई कार्यक्रम को संपन्न कराया जाता है खासकर उत्तर भारत में तुलसी विवाह का एक विशेष महत्व है माता तुलसी को प्रसन्न करने के लिए घरों में तरह-तरह की रंगोलिया भी बनाई जाती हैं।
एकादशी के दिन होने वाले तुलसी विवाह को लेकर के पूजा पाठ के पहले घर आनंद को रंगोलिया से सजा दिया जाता है आज हम आपको तुलसी विवाह के दिन कुछ विशेष तरह की रंगोली डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे आप बनाकर की अपने आंगन की सुंदरता में चार-चार लगा सकती हैं।
तुलसी माता और शालिग्राम भगवान का बंधन (Round Tulsi Rangoli Design)
तस्वीर में आप देख सकते हैं इस तरह का यूनिक डिजाइन यदि आप अपने आंगन में बनाएंगे तो जो भी देखेगा उसे देखते ही रह जाएगा वैसे तो एक ही डिजाइन बनाना काफी आसान है लेकिन इस डिजाइन के बनने के बाद में आपके आगे की सुंदरता काफी बढ़ जाएगी। रंगोली में आप देख सकते हैं कि आपको दोनों साइड गाने का बंबू बनाना है उसके ऊपर हरी हरी पत्ते बनाने हैं। और बीच में तुलसी का पौधा बना देना है।
इस तरह की रंगोली डिजाईन आप थाली रखकर बना सकते हैं और बगल में दीपक रखकर आप इसकी सुन्दरता को बढ़ा सकते हैं.
रंगोली की इस डिजाईन को बनाना बेहद ही सरल है.इस रंगोली की डिजाईन में आप देख सकते हैं की तुलसी का पात्र बना हुआ है, और बड़े सलीके के साथ कलर कॉम्बिनेशन किया गया है. इसके साथ ही बगल में दीपक रखकर इसकी सुन्दरता काफी बढ़ गई है.
तुलसी विवाह के दौरान यह रंगोली बहुत ही शानदार होने वाली है, इस रंगोली में आप देख सकते है कि गांठ बाँधी गई है. और रंगोली के अंदर दो दीपक रखने से इसकी सुन्दरता काफी बढ़ गई है. इस रंगोली को यदि आप बनाती है तो यकीन मानिए आप की तारीफों के पुल बांधते बांधते लोग नही थकेंगे.
रंगोली की इस डिजाईन को आप किसी बड़ी थाली के माध्यम से आसानी से बना सकती है. उगते सूर्य की पूजा करते हुए महिला को बनाया गया है.रंगोली की इस डिजाईन से तुलसी विवाह की सुन्दरता में चार चाँद लग जाएगा.
तुलसी विवाह के दौरान यह रंगोली यदि आप बनाएगी तो पूजा सफल होजाएगी. और आगन की सुन्दरता में चार चाँद लग जाएगे.
तुलसी विवाह के दौरान स्वागत गेट पर यह रंगोली काफी अच्छी लगेगी. इस रंगोली में मोर बनाया गया है और दीपक रख देने पर रंगोली सुन्दरता में चार चाँद लग जाएंगे.