Gold Jhumka Design : गोल्ड झुमकी की कुछ डिजाइन जिन्हें आप बेहद पसंद करती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी झुमकी की डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप देखते ही अपना बना लेंगे यह झुकी डिजाइन वेडिंग सीजन में काफी ट्रेंड कर रही हैं। तो लिए गोल झुमका डिजाइन के इस आर्टिकल में आज हम तीन लेटेस्ट और शानदार झुमकी डिजाइन देखते हैं।
South Indian Gold Plated Jhumka Earrings
साउथ इंडियन गोल्ड प्लेटेड झुमकी डिजाइन इन दिनों काफी पसंद की जाने वाली डिजाइन में से एक है। झुमकी की डिजाइन में एक विशेष प्रकार के गुंबद होता है जो ईयर लूप से लटका होता है झुमका पेंडेंट शानदार अलंकृत रूप से दिखाई देता है। इस झुमके में की गई मीनाकारी और रंगीन मोतियों की सजावट देखते ही बनती है।
Gold Plated Handcrafted Designer Jhumka Earrings
गोल्ड प्लेटेड हैंडक्राफ्ट डिजाइनर झुमका डिजाइन को विशेष तौर पर कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है। झुमके की डिजाइन को आप किसी भी वैवाहिक नियम के दौरान स्टाइल कर सकती हैं। इंस्टॉल करने के साथ आपको अपने ऑउटफिट पर विशेष ध्यान देना होता है। आउटफिट का चयन झुमकी की सुंदरता को बढ़ा देता है।
Gold Plated Pearl Studded Floral Handcrafted Traditional Drop Earrings
गोल्ड प्लेटेड पर्ल स्टड फ्लोरल हैंड क्राफ्ट पारंपरिक ड्रॉप इयररिंग्स खूब पसंद की जाने वाली पैटर्न में से एक है। इस इयररिंग में मोती लगे हुए हैं और फ्लोरल डिजाइन में हाथों से बनी यह ड्रॉप यानी खूब पसंद की जाने वाली इयररिंग्स है। इस इयररिंग को अगर आपने पहन लिया है तो आपकी थोड़ी हाइट बढ़ी हुई दिखाई देगी। बहुत ही क्लासी और एलिगेंट लुक देने के लिए पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें : Old bangles craft ideas : घर में पड़ी पुरानी चूड़ियाँ अब आपके लिविंग रूम की बढ़ा देंगी खूबसूरती
Image credit : silvermerc