Ocean Anklets Design : जब आप आउटिंग के लिए जाते हैं तब आप अपने पारंपरिक ट्रेडिशनल या फिर घर में पहनने वाले ज्वेलरी आइटम को पहनने में सहज महसूस नहीं करती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए पोर्शन पायल डिजाइन की कुछ खास लेटेस्ट स्टैंड फुल आइटम लेकर आए हैं। जिन्हें देखते ही आपका मन मचल उठेगा। और आप तुरंत कहीं उठेगी कि मैं इस पायल के लिए इंतजार नहीं कर सकती। व्हाई इस आर्टिकल में आज हम क्वेश्चन अंकलेट्स डिजाइन की तीन लेटेस्ट और शानदार ट्रेन फुल पायल देखते हैं जिन्हें आप आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Bridal Payal Design : परफेक्ट और प्यारा लुक पाने इस फेस्टिव सीजन में ट्राय करें ये ब्राइडल पायल
Bohemian Shell Chain Anklets For Women :

गर्मियों का सीजन आ चुका है ऐसे में आप अगर आउटिंग के लिए किसी समुद्री तट पर जाना चाह रही हैं यह किसी हिल स्टेशन में जाना चाह रहे हैं या वाइल्डलाइफ सफारी में जाना जा रही है। आउटिंग के दौरान आपके पारंपरिक ज्वेलरी आइटम आप पर अच्छे नहीं लेंगे ऐसे में आज हम आपके लिए यह चौपाई की डिजाइन आए हैं यह आपको समर सीजन में घूमने फिरने की तरह इसे पहनने के लिए उपयोग में ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gold Plated Kada Design : गोल्ड के गहनों जैसे दिखने वाले कड़ा देंगे Wow Look !
Turtle Charm Anklets

टर्टल चार्म अंकलेट्स भी आउटिंग के लिए बहुत ही शानदार और बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। पायल की इस डिजाइन को जब आप एक साथ तीन लेयर टाइप स्टाइल में पहनेगी। जिसमें तीनों थ्रेड के कलर अलग-अलग हो ऐसे में यह काफी शानदार और एलिगेंट लुक आपको देगी। पायल की डिजाइन की खास बातें हैं कि यह हाथों से बनी हुई पायल है।
यह भी पढ़ें : Daily Wear Gold Mangalsutra : मंगलसूत्र की यह खूबसूरत डिजाईन करें स्टायल
Starfish Beaded Anklets

कारीगरों के द्वारा हाथों से बनाई गई है स्टारफिश मोतियों वाली अंकलेट्स आउटिंग के लिए बहुत ही शानदार और बेस्ट ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। यदि आप घर से बाहर घूमने भी जा रही है तब भी फाइल के डिजाइन आपके लिए बहुत शानदार और कारगर हो सकती है। स्टार फिश ब्रीड इंग्लिश को ऑफ ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gold Choker Necklace Design : गोल चोकर नेकलेस देखते ही मचल उठेगा आपका मन