Khussas Jutti Design : दक्षिण एशिया के मूल निवासियों के द्वारा खुस्सा जूती पहने का चलन बड़ा पुराना है। जब मुगल काल आया तो राजाओं और सुल्तानों के द्वारा रत्न जड़ित अलंकृत खुस्सा सैंडल पहनी जाने लगी। समय बितता गया लेकिन यह खुस्सा जूतियां आज भी ट्रेंड में बनी हुई है सैकड़ो वर्ष पुराना ट्रेंड आज भी फैशन की दुनिया का टॉप ट्रेंड कहलाता है। पारंपरिक तौर पर इन जूतियां को कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है। इन जूतियां की ऊपरी भाग में सीपियों, दर्पणों,रत्नों और पत्थरों से कढ़ाई किए गए कपड़े सेट किए जाते हैं। कभी-कभी तो महीन धागे की कढ़ाई भी जूतियों में की जाती हैं। आज हम आपके लिए तीन स्टाइलिश खुस्सा जूतियां लेकर आए हैं। जिन्हें आप वेडिंग पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।
Beautiful Kundan Khussa Jutti
यह भी पढ़ें : Silk Thread Earrings : अरे वाह ये सिल्क थ्रेड इयररिंग्स बन गई फैशन स्टेटमेंट
स्टोन स्टड इस खुस्सा जूति में आप देख सकती हैं कि इसे पिंक पैटर्न पर इसे बनाया गया है मतलब वेडिंग सीजन में अगर आप ब्राइडल बनने जा रही है या फिर आप ब्राइडल पार्टी में शामिल हो जा रही है तो यह परफेक्ट लुक आपको देता है। ज्योति की यह डिजाइन आपको पटियाला सूट के साथ में या फिर ब्राइडल लुक के लिए लहंगे के साथ में बहुत ही शानदार लुक आपको देती है। एक बात और अगर आप इसमें आउटफिट का कलर कांबिनेशन आपने सही बना लिया तो जूतियों का स्टाइल देखते ही बनेगा।
Pearl Ensemble Blue Khussa
यह भी पढ़ें : Gold Choker Necklace Design : गोल चोकर नेकलेस देखते ही मचल उठेगा आपका मन
स्काई ब्लू कलर में यह परफेक्ट वेडिंग खुस्सा जूती बहुत ही शानदार लुक में आपके सामने मौजूद है। इसमें लगी हुई मोतियों की फेहरिस्त इन जूतियां की सुंदरता में चार चांद लग रही है।
इन जूतियां के साथ अगर आपने परफेक्ट मैचिंग आउटफिट करी कर लिया तो आपकी खूबसूरती पूरे समारोह में सबसे हटकर हो जाएगी। इसफैशन ट्रेंड को अगर आपने इसे अपना लिया तो मौजूद पार्टी में आप सबसे हटकर और सबसे फैशनेबल महिलाओं के रूप में शामिल हो जाएंगे।
Bridal Pearl Red Khussa
यह भी पढ़ें : bridal laganga Design : ये परफेक्ट ब्राइडल लहँगा तैयार है आपके पलों को यादगार बनाने के लिए
परफेक्ट ब्राइडल कलर में पर लगी हुई यह रेड कलर की है,खुस्सा जूति आपको बहुत ही एलिगेंट और शानदार लुक देती है। अगर आपने इन जूतियां को न्यूली वेडिंग गर्ल्स को पहना दिया लेकिन मानिए की शादी के दौरान परियों की रानी दिखाई देगी। परफेक्ट ब्राइडल नहीं के साथ में यह आपको बहुत ही चार्मिंग लुक देने वाली है। अगर आपकी सहेली की शादी हो रही है तब भी आप इसे पहनकर भी जा सकती हैं। पूरी पार्टी की नजर आप पर बनी रह जाएगी
Image credit : etsy