Old Tyre Craft Idea 2024 : पुराने टायर को Reuse और Recycle करने के 10 शानदार तरीके
क्या आपके पास घर में पुराने टायर पड़े हुए हैं और बेवजह की जगह गिर कर रखे हुए हैं अपने सीखने की फिराक में है तुर्की इस आर्टिकल में हमने पुराने टायरों का सही उपयोग बताया है।
Old Tyre Craft Idea 2024 : फ्रेंड्स अक्सर देखने में आता है कि घर में अगर कर है यह कोई दूसरे वाहन है टू व्हीलर या फोर व्हीलर तो घर में कहीं ना कहीं टायर जरूर पड़े हुए होते हैं क्योंकि जब हम नए टायर लगवाते हैं तो पुराने टायर्स को हम लेकर आ जाते हैं लेकिन हम यह नहीं जानते कि हम इंजन टायरों को लेकर के आए हैं इनके क्या उपयोग हैं। यही कारण है कि यह ओल्ड टायर घर पर पड़े पड़े बेवजह जगह घेरे रहते हैं। और कुछ दिनों के बाद जब इनका उपयोग समझ में नहीं आता तो रख रखिए खराब हो जाते हैं और अंत में हम इन्हें रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं। आई इस आर्टिकल में आज हम तस्वीरों के माध्यम से कुछ ओल्ड टायर क्राफ्ट आईडियाज सीखेंगे इस आईडिया को देखने के बाद में आप कभी भी पुराने टायर को नहीं बाहर फेकेंगे और ना ही किसी को वैसे ही दे देंगे।
ओल्ड टायर क्राफ्ट आइडिया के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जिस तरीके की तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं इन्हें देखने के बाद में आप कभी भी अपने घर में पड़े पुराने टायरों को नहीं फेंकेंगे क्योंकि घर में पड़ा हुआ पुराना सामान अक्सर भी मतलब की जगह को इंगेज किया रहता है और जब हम उसको किसी उपयोग में नहीं ले पाते हैं तो उसे यह तो होली के इस त्यौहार में या फिर दीपावली के पहले कचरे के भाव में यह तो रद्दी वालों को भेज देते हैं या फिर उन्हें बाहर धूप और पानी खाने देते हैं जिससे वह सब जाता है उसे फिर कचरे के रूप में फेंक दिया जाता है।
लेकिन घर में पड़े हुए हर एक समान का उसे किया जा सकता है बस इसके लिए क्राफ्ट आइडिया की जरूरत होती है लगातार हम क्राफ्ट आइडिया के माध्यम से ऐसे ही शानदार और अद्भुत इतिहास आप तक लेकर आते हैं ताकि घर में पड़े हुए पुराने सामान को आप बाहर न फेक उनसे ही घर को सजाने वाले घर की उपयोगी सामान बना ले इससे दो चीज होगी आपका पैसा भी बचेगा और आपका घर का अनुपयोगी सामान उपयोगी बन जाएगा।
Tire Dog Bed
Tire And Yarn Ottoman
Intricate Tire Lams
Tire Mirror Frame
Beautiful Tire And Yarn Planter
Garden Tire Table
Tyre Subwoofer
Tire Swings
Half Tire Hammocks
Tire Farden Stairs
Image credit : khabarilal desk