Navratri Special Payal Design : चैत्र नवरात्र का समय लगभग आने को है ऐसे में आप चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर के कुछ नए पैटर्न के ज्वैलरी कलेक्शन भी ढूंढ रही होगी। चैत्र नवरात्र में गरबा महोत्सव के लिए अगर आप अपनी तैयारी को लेकर के पायल की नई डिजाइन ढूंढने के लिए लगी हुई है तो आज हम आपको कुछ स्पेशल पायल डिजाइन दिखाएंगे जो नवरात्रि स्पेशल पायल डिजाइन के रुपए मार्केट में खूब ट्रेंड में चल रही है। एक आंकड़े के अनुसार हर लड़कियां जो गरबा महोत्सव के लिए तैयारी कर रही है वे Navratri special payal design for girl को लेकर खूब सर्च कर रही हैं। वही फैशन को अपनाने वाली और लेटेस्ट फैशन में बनी रहने वाली महिलाएं भी Navratri special payal design images को लेकर काफी उत्सुक है वह देख रही है कि ऐसी कौन सी नई फैलाई है जी नवरात्रि में उनकी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Jodhpuri Jhumar Anklets With Ghunghroo Navratri Special Payal

गरबा महोत्सव के दौरान अपने आप को सबसे हटकर और सबसे परफेक्ट लुक देने के लिए आप इस जोधपुरी झूमर अंकलेट्स विद घुंघरू नवरात्रि स्पेशल पायल को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आप स्टाइल की डिजाइन को गौर से देखें तो आप इसको ऐसी फाइल ग्रुप में पाएंगे जो आपको परफेक्ट लुक देने के साथ-साथ एक ब्राइडल पायल के रूप में भी मार्केट में खूब पसंद की जाने वाली फाइल डिजाइन में से एक है। लेकिन गरबा महोत्सव के दौरान अगर आपके पायलों की घुंघरू की आवाज वातावरण में एक नया आयाम स्थापित कर दी तब तो मान लीजिए कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगी जाएंगे। पायल में की गई मीनाकारी वह भी जोधपुरी मीनाकारी आपकी सुंदरता में न केवल इजाफा करेगी बल्कि आपके परफेक्ट आउटफिट के साथ में एक परफेक्ट ज्वेलरी आइटम साबित होगी। और इसमें लगे हुए घुंघरू यकीन मानिए बहुत सुंदर और बहुत ही परफेक्ट लुक आपको देंगे।
Floral Pattern Sylish Meenakari Anklets With Funky Look for Navratri Special Payal

परफेक्ट गरबा लोक क्रिएट करने के लिए हमें नहीं लगता कि इससे और कोई बेहतर उपाय आपके लिए हो सकती है। गर्भ में यदि आप जींस के साथ में कोई पायल स्टाइल करने का मूड कर रही है जो एक एक्स्पोज़र के रूप में आपके लिए कम करें तो यह पायल बहुत ही परफेक्ट और शानदार साबित हो सकती है। गोल्ड प्लेटेड चैन और गोल्ड प्लेटेड घुंघरू के साथ में मीनाकारी के अद्भुत रंग और फ्लोरल स्टाइल की यह पायल इसके साथ ही जर्मन सिल्वर लोक के कुछ इसमें काम ऐसे किए गए हैं जो बेहद शानदार और नया लुक आपको देने के लिए तैयार। यदि आपने गरबा महोत्सव के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है कि यकीन मानिए यह पायल आपको सबसे परफेक्ट लुक देगी और यदि गरबा महोत्सव के दौरान परफेक्ट लुक के लिए अगर किसी को अवार्ड मिलेगा तो हो सकता है उसमें आपका नंबर पहले हो।
Garba Look Navratri Special Payal Design

गरबा महोत्सव में गरबा के दौरान आप दिखते हैं कि एक से बढ़कर एक नए फैशन ट्रेंड निकाल करके सामने आते हैं। यदि आप भी उसे लिस्ट की लड़कियों और महिला में शामिल होना चाहती हैं जो नए फैशन ट्रेड के साथ में गरबा महोत्सव में शामिल हो। तो यह फाइल आपके लिए बहुत ही शानदार और बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। पायल की इस डिजाइन में आप देख सकती हैं कि इसमें एक बहुत ही परफेक्ट स्टाइल में डिजाइन क्रिएट किया गया है चैन पायल होने की बावजूद भी है उनकी और स्टाइलिश लुक आपको देगी। नवरात्रि स्पेशल पायल के रूप में इसे आप स्टाइल कर सकती हैं। Navratri special payal design, silver,Navratri special payal design for girl,Navratri special payal design images, Navratri special payal design gold,silver ankle design,cute silver anklets