Kundan Earrings Design : कुंदन इयररिंग्स ऐसी इयररिंग्स है जिन्हें स्टाइल करने के बाद ही आपकी खूबसूरती 100 गुना बढ़ जाती है। लेकिन कुंदन इयररिंग्स के घेरे वैरायटी मार्केट में मौजूद है। अगर आप कंफ्यूज है कि किस तरह की कुंदन इयररिंग्स आपको स्टाइल करनी चाहिए तो आज हम आपके लिए टॉप 3 बेस्ट कुंदन इयररिंग्स की तीन डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप वैवाहिक कार्यक्रम धार्मिक कार्यक्रम या फिर अन्य कार्यक्रमों के दौरान आसानी से इसे use कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Stylish earrings 2024 : स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं ये स्टाइलिस ईयररिंग्स
Silver-Plated & Pink Oxidised Classic Dangler Earrings

परफेक्ट एथेनिक ऑक्सिडाइज्ड कुंदन इयररिंग्स की अगर बात करें तो यह चंद बली इयररिंग्स बहुत शानदार परफेक्ट इयररिंग्स आपके लिए उपलब्ध है। एलॉय और कुंदन स्टोन से बने यह सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स लेंथ में 7 सेंटीमीटर है और चौड़ाई में 5 सेंटीमीटर है मतलब ना छोटे हैं ना बड़े परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए बहुत ही शानदार है। इन्हें इस नवरात्रि के सीजन में आप स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर पर बनाएं ठंडाई
Gold Plated Kundan & Austrian Diamonds Drop Earring

गोल्ड प्लेटेड कुंदन ऑस्ट्रेलियन डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स बहुत ही परफेक्ट और गुड लक आपको तब देते हैं जब इसे आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ में स्टाइल करके किसी भी शादी पार्टी या अन्य कार्यक्रम में जाती हैं। इस नवरात्रि के सीजन में यदि आप गरबा महोत्सव में जाने का प्लान कर रहे हैं और आपको एक एथनिक लुक के साथ-साथ स्टाइलिश और सॉफ्ट लुक भी चाहिए तभी यह इयररिंग्स आपको गरबा महोत्सव के लिए एक परफेक्ट और शानदार लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें : Original Chandi ki Payal : असली चाँदी की पायल देगी स्टनिंग लुक
Gold-Plated Green Kundan Drop Earrings

परफेक्ट लुक पाने के लिए ड्रॉप इयररिंग्स का एक शानदार नायाब नमूना है या गुल क्रिकेट ग्रीन कुंदन कंटेंपरेरी इयररिंग्स। इस फेस्टिव सीजन में या फिर इस वेडिंग सीजन में अगर आप लहंगा के साथ में एक शानदार डांगलर्स चाहती है। इसे पहनने के बाद में आपका लुक काफी स्मार्ट हो जाए तो यह इयररिंग्स बहुत ही शानदार और परफेक्ट साबित होने वाले हैं। इसमें लगी हुई मोटी ग्रीन कलर की है लेकिन अगर आप चाहे तो अपने आउटफिट के साथ में मैच होने वाले कलर्स वाले इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकते हैं।
Image credit : myntra