Navratri special rangoli design : चैत्र नवरात्र में माता का आशीर्वाद अपने घर आंगन में सजाए यह रंगोली
Navratri special rangoli design
Navratri special rangoli design : नवरात्रि स्पेशल में आप घर को सुंदर बनाना चाहती हैं तो यह रंगोली ट्राई करें आपने देखा होगा कि हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का बहुत ही महत्व है जिसमें लोग पहले से ही नवरात्रि की तैयारी में लग जाती हैं जिसमें लोग नए-नए तरीके के हाथों को सजाने के साथ-साथ अपने घर की चौखट को भी सजाती हैं और घर की साफ सफाई करके माता रानी के आगमन का इंतजार करती हैं और घर में रंग बिरंगी रंगोली की सजावट करती हैं। वैसे तो नवरात्रि पर्व साल में दो बार आता है जिसे हम धूमधाम से मनाते है जिसमें 9 दिन तक हम अपने घर की चौखट में नई-नई रंगोली बनाकर सजाती है।
Charan paduka rangoli design
Charan paduka rangoli design : चरण पदुका का रंगोली डिजाइन बनाकर करें मां दुर्गा के आने की तैयारी अधिकतर आपने देखा होगा की नवदुर्गा में जो चरण पादुका रंगोली डिजाइन बनाकर भगवान के स्थान में पूजा पाठ की तैयारी पर विशेष विशेष रूप से की जाती है वैसे तो महिलाएं 9 दिन का निर्जला व्रत करके घर की साज़ सज्जा में लगी रहती हैं और 9 दिन तक माता के साक्षात दर्शन के लिए बहुत ही धूमधाम से पूजा पाठ में लगी रहती हैं और मां दुर्गा में नवमी के दिन सुंदर रंगोली डिजाइन बनाकर पूरे घर की सजावट करके अपनी थाल में 1 रंगोली बनाकर दिए रखकर मां नवदुर्गा की पूजा की जाती है और अपने घर में सुख शांति की प्रार्थना करती हैं।
Asht mata rangoli design
Asht mata rangoli design : अष्ट माता की रंगोली डिजाइन बनाकर करें सुख समृद्धि की कामना आपने देखा होगा की अष्ट माता की रंगोली बनाकर दरवाजे के सामने अगल-बगल रंगोली की अष्ट माता का मुखौटा बनाकर अपने घर को सजाते हैं और 9 दिन तक माता के आने का बेसब्री से इंतजार रहता है जिसमें हम सुबह शाम अष्टमाता की पूजा अर्चना करते हैं जिसमें हमें तरह तरह की रंगोली डिजाइन की तलास में रहना पड़ता है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकती हैं यह 3 रंगोली की डिजाइन जो आपको मार्केट में भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी आप ऑनलाइन के जरिए देख सकती हैं और अच्छी डिजाइन की रंगोली बना सकती हैं।
यदि आपको यह रंगोली की टिप्स पसंद आई है तो आप अपने फ्रेंडों के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।