Toe rings : बिछिया के नए-नए डिजाइन सदैव आपको अपनी और आकर्षित करते हैं। बिछिया (toe rings) की की नई-नई डिजाइन मार्केट में इन दोनों बड़ी तेजी से ट्रेंड कर रही हैं लेकिन ऐसी कौन सी बिछिया (toe rings) की डिजाइन है जो आपकी खूबसूरती में इजाफा करेंगे। इसका अध्ययन करने के बाद में हमने आज टॉप 3 बिछियाकी डिजाइन आपके लिए लाए हैं जो बेहद ही सुंदर और शानदार ऑप्शनआपके लिए इसचैत्र नवरात्र के साथ-साथ शादी समारोह और पूरे साल भर के कार्यक्रमों के लिए हो सकती हैं बिछिया (toe rings) की यह तीनों डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक के साथ-साथ एक अलग ही पैटर्न की है। जो आपको बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के लिए तैयार हैं पारंपरिक बिछिया से हटकर इन तीन विषय के डिजाइनों को अगर आपने ट्राई कर लिया तो यकीन मानिए खूबसूरती में आपकी इजाफा होना तय है तो चलिए बिना देर किए आज हम इन तीन डिजाइनों (toe rings) को देखते हैं जो बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के लिए तैयार हैं।

Gold Plated Adjustable Toe Rings
बिछिया (toe rings) की पहली लाइन के रूप में हमने आपके लिए गोल्ड प्लेटेड एडजेस्टेबल बिछिया (toe rings) की डिजाइन लेकर आए हैं यह डिजाइनर केवल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी बल्कि गोल्ड प्लेटेड बिछिया (toe rings) स्टाइल करने के बाद में आपकी खूबसूरती दमक उठेगी बिछिया (toe rings) की इन डिजाइनों को बेहद ही परफेक्ट और शानदार तरीके से कारीगरों के द्वारा तराशा गया है। इस गोल्ड प्लेटेड बिछिया में लगा हुआ ग्रीन स्टोन इसकी खूबसूरती को निखर कर रख दे रहा है। आपसे जब भी स्टाइल करेंगे एंटीक लुक मिलना तय है।

Set of 2 Silver Gold Plated Toe Rings for Women
बिछिया (toe rings) की अगली डिजाइन के रूप में आपके सामने सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड बिछिया (toe rings) की यह जोड़ी जो मौजूद है यह फैशन की दुनिया में धमाल मचा रही हैं दरअसल अभी तक आपने सिर्फ यह तो सिल्वर बिछिया (toe rings) स्टाइल की होगी या फिर गोल्ड प्लेटेड बिछिया स्टाइल की होगी लेकिन यह ग्रेट कोंबो आपकी खूबसूरती में जबरदस्त इजाफा करने के लिए तैयार है परफेक्ट आउटफिट के साथ में शानदार लुक आपको इस दो जोड़ी सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड बिछिया (toe rings) की डिजाइन से मिलेगा।

Spiral Golden Toe Rings
बिछिया (toe rings) की कुछ नई डिजाइन को अगर आप ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके सामने स्पाइरल गोल्डन बिछिया (toe rings) डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और बेस्ट ऑप्शन आपके लिए हो सकती है दर असल स्पाइरल बिछिया डिजाइनों (toe rings) का चलन इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है लेकिन अगर इस स्पाइरल बिछिया गोल्डन पैटर्न में हो तब तो इसकी सुंदरता में और भी इजाफा हो जाता है। परफेक्ट आउटफिट के साथ में चैत्र नवरात्र की नवमी सहित हर तरह के वैवाहिक कार्यक्रमों में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए यह स्पाइरल गोल्डन बिछिया डिजाइन (toe rings) मौजूद है।