Shorts Videos WebStories search

जबलपुर से Bandhavgarh के लिए ‘ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग’ का नितिन गडकरी तक पहुँचा प्रस्ताव

Content Writer

whatsapp

Bandhavgarh News : जबलपुर संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे ने आज भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री दुबे ने जबलपुर व उमरिया जिलों को पर्यावरणीय,पर्यटन एवं संस्कृति के क्षेत्र में मजबूत आधार देने वाले बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को सुगम एवं शीघ्र संपर्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक विस्तृत मांगपत्र सौंपा।

श्री दुबे ने केंद्रीय मंत्री जी को माॅंग पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जबलपुर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी है,जो पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। माँ नर्मदा के आशीर्वाद से समृद्ध इस नगर से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट एवं धुआंधार जलप्रपात जैसे स्थल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। वहीं जबलपुर के निकटतम बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान को देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों द्वारा विशेष रूप से देखा जाता है। वर्तमान में जबलपुर से बांधवगढ़ पहुँचने हेतु पर्यटकों को 180 किलोमीटर से अधिक का लंबा और समय लेने वाला मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा देने में बाधा आती है।

इस परिप्रेक्ष्य में श्री दुबे ने जबलपुर रिंग रोड से उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान तक ‘ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग’ के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण से जबलपुर एयरपोर्ट (डुमना) से सीधे बांधवगढ़ तक लगभग 90 किलोमीटर की सहज और सुगम यात्रा संभव होगी, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन को व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 से शहडोल,अनुपपुर (औद्योगिक क्षेत्र) को भी जोड़ेगा,जिससे जबलपुर की अर्थव्यवस्था एवं कनेक्टिविटी को बल मिलेगा।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने पूरे प्रस्ताव का गहन अध्ययन कर सकारात्मक आश्वासन दिया और इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
यह मुलाक़ात न केवल जबलपुर व विंध्य क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए अहम है,बल्कि यह क्षेत्रीय आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी सिद्ध होगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bandhavgarh News जबलपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।