Shorts Videos WebStories search

MP Weather Alert : खरगोन रहा सबसे गर्म शहर एमपी के इन 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी पड़ सकती हैं बारिश की बौछारे

Content Writer

whatsapp

हप्ते भर बाद नवतपा का समय आ रहा है गर्मी भी प्रचंड रूप धारण करते जा रही थी लेकिन अरब सागर से आ रही नम हवाओं से गर्मी के तेवर नरम पड़ गए हैं। अरब सागर से हवाओं के साथ लगातार आ रही नमी के कारण मध्य प्रदेश में फिर बादल छाने लगे हैं। साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनने लगी है। मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने रहेंगे। विशेषकर ग्वालियर संभाग के जिलों में एवं मुरैना, भिण्ड, अनूपपुर डिंडोरी जबलपुर, शहडोल, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बने रहने की संभावना है। बादल बने रहने और गरज-चमक की स्थिति बनने से सोमवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन एवं सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.8°C खरगौन में दर्ज किया। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस समय अफगानिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। ट्रफ के रूप में सक्रिय यह वेदर सिस्टम फिलहाल कमजोर स्थिति में है। मौसम वैज्ञानिक रजनीश यादव की माने तो इस समय अरब सागर में चक्रवात बना हुआ है. हवा की दिशा भी पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम रही है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ Yellow Alert !

मौसम विभाग की माने तो गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवाएं  30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब सेअनूपपुर, जबलपुर, शहडोल, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट जिलों में चल सकती है.

यह भी पढ़ें : Nautapa 2023: इस साल इस दिन से शुरू होगा नौतपा जाने इसका ज्योतिषीय और वैज्ञानिक कारण

Article By Aditya

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News MP Weather Alert एमपी के इन 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!