Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दरबार बड़वानी में लग हुआ है। 24 जून को शास्त्री जी का दरबार बारिश के कारण देर रात तक चला। भारी बारिश में भीगते लाखों श्रद्धालुओं ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने किया था. इस कार्यक्रम में सांसद गजेंद्र पटेल भी मौजूद थे. इस दौरान पंडित शास्त्री ने भीगकर लोगों को आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 June 2023: इन 5 राशि के जातकों का आज खुलेगा किश्मत का ताला जानिए मेष से लेकर मीन राशि का राशिफल

Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी
Source : Social Media

गौरतलब है कि देर रात और भारी बारिश के बीच भी लोगों में आवेदन को लेकर काफी उत्सुकता थी. लोग एक के बाद एक आवेदन करने लगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें समस्याओं का समाधान भी बताया. उन्होंने मंच से कहा कि बड़वानी पर बालाजी भगवान की कृपा है। क्योंकि यहां कुछ धर्मांतरित लोग भी घूम रहे हैं. इससे उन्हें हंसी आना निश्चित है।

Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी
Source : Social Media

उन्होंने कहा कि इसी कारण गुरुजी की प्रेरणा यहां आयी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से कहा कि आप लोग हमारा साथ दें, हम मिलकर हिंदू राष्ट्र का निर्माण करेंगे। इसी दौरान मंच के पास एक शख्स पंडित शास्त्री की जांच करने के लिए बैठा था. उसने उस आदमी को बुलाया और उसकी पोल खोल दी। शास्त्री ने उस आदमी से कहा कि तुम हमें मूर्ख बनाने आये हो। उन्होंने अपने मन की बात एक कागज के टुकड़े पर लिखी.

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में आई तेजी जानिए ताजा रेट्स

Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी
Source : Social Media

लगातार अपनी पोल खुलती देख शख्स ने हाथ जोड़कर अपनी गलती मानी और मंच से माफी मांगी. पंडित शास्त्री ने मंच से खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल से कहा, ऐसे व्यक्ति को यहां लाओ जो तुम्हारा नहीं है। मैं जो कागज़ बनाऊंगा, वही निकलेगा. इस पर पटेल महिला और उसके दिव्यांग बेटे को लेकर मंच पर पहुंचे।

इसके बाद पंडित शास्त्री ने महिला को पेपर पढ़ने दिया. इसमें एक अकेली महिला की परेशानियां लिखी हुई थीं. पर्चे में यह भी कहा गया है कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। यह सब सुनने के बाद सांसद गजेंद्र पटेल और पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने पीड़िता की आर्थिक मदद की. उन्हें यह भी आश्वासन दिया गया कि दोनों नेता भविष्य में भी उनकी मदद करते रहेंगे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुबह 4 बजे मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनना है. हिंदू जाग रहा है, एकत्रित हो रहा है. बालाजी की कृपा से धर्मान्तरित लोगों के झुंड शीघ्र ही बंध जायेंगे। उन्होंने कहा कि वनवासी क्षेत्रों में बागेश्वर धाम की कथा, भण्डार एवं तम्बू व्यवस्था निःशुल्क रहती है। मैं समस्त भारत के धर्मगुरूओं से प्रार्थना करता हूं कि शहरों में कथा कहने से धर्म की रक्षा नहीं होगी, आइये हम वनवासियों के बीच चलें। उन्हें हमारी जरूरत है.

यह भी पढ़ें : Personality Test : आपको पहले क्या दिखा पेड़ या चेहरा पढ़िए आपकी पर्सनैलिटी का राज

यह भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : सोने और चांदी में आई तेजी जानिए ताजा रेट्स

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 June 2023: इन 5 राशि के जातकों का आज खुलेगा किश्मत का ताला जानिए मेष से लेकर मीन राशि का राशिफल

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Bageshwar Dham Dheerendra Shastri ki Ramkatha Featured News Pandit Dheerendra Shastri
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!