एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

Editor

whatsapp

पूरे मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण अगले दो दिनों के बाद राज्य में भारी बारिश होगी. इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता अब बनाएँगे इतिहास की सबसे बड़ी नक्सल वारदात पर फ़िल्म ‘बस्तर’ पोस्टर हुआ रिलीज

मौसम का ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश भर में दक्षिण पश्चिम मानसून पहुंच चुका है। प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती है। सागर जिले में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही नरसिंहपुर, बालाघाट,देवास,धार,गुना और उज्जैन जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे  काम कराओ

इन इलाकों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, दमोह,जबलपुर,सीहोर, भोपाल, राजगढ़,छिंदवाड़ा,रायसेन,विदिशा, शाजापुर,आगर जिले में भारी बारिश और गरज चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में गरज चमक की संभावना बनी रहेगी।

 यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 27 के लिए रेड अलर्ट- नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला के लिए, 28 जून के लिए रेड अलर्ट रतलाम, शाजापुर, देवास, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच के लिए, 27 और 28 जून के लिए छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट, वहीं 29 जून सीहोर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को मिल सकते है एक्स्ट्रा 5000 रुपए जानिए कैसे

हो सकती है यह परेशानियां :

बारिश के प्रभाव से निकले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है पुराने वह कच्चे मकानों को आंशिक क्षति पहुंच सकती है यातायात व स्थानीय परिवहन आंशिक रूप से बाधित हो सकता है जल निकायों से तुरंत बाहर निकले।

यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस

गरज चमक के दौरान रखें यह सावधानियां

घर के अंदर रहें यदि संभव हो तो यात्रा से बचें, सुरिक्षत आश्रय लें पेड़ों के नीचे शरण ना लें, कंक्रीट के फर्श पर ना लेटे और कंक्रीट की दीवारों का सहारा ना लें, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपलब्ध निकाल दें तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकले उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

यह भी पढ़ें : Personality Test : आपको पहले क्या दिखा पेड़ या चेहरा पढ़िए आपकी पर्सनैलिटी का राज

Article By Aditya

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News imd weather forecast Orange Alert in mp Red Alert in Mp
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!