शहडोल । शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोदावल क्षेत्र में सोमवार को दो जंगली हाथियों के हमले में तीन ग्रामीण किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण तेंदूपत्ता बीनने जंगल गए थे, अलग-अलग जगहों पर हुए हमलों में हाथियों ने तीन ग्रामीणों को कुचल दिया…
शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम सनौसी कारकी बहरा में उमेश कोल, ग्राम ढोडा में देवगनिया बाई (बैगा), और ग्राम कोल्हा घटवा बराछ के मोहनलाल पटेल पास के जंगल में तेंदू पत्ता बिनने गए थे , तभी जंगल में विचरण कर रहे तस्करी प्रवृत्ति का और एक मकना प्रवृत्ति का हाथी ग्रामीणों पर हमला कर दिया,तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गोदावल के कंपार्टमेंट नंबर 117, सारसी बीट के ग्राम सनौसी करकी बहरा , ढोडा और कोल्हा घटवा बराछ के जंगल क्षेत्र में हुई। हमले के समय साथ मौजूद अन्य ग्रामीण किसी तरह भागकर जान बचाने में कामयाब हुए…
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रही है और ग्रामीणों से जंगल में न जाने की अपील की गई है। तो वही ग्रामीणों और परिजनों ने मृतकों के लिए मुआवजा एवं क्षेत्र में हाथी नियंत्रण की स्थायी व्यवस्था की मांग की है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
वही इस मामले में सीसीएफ शहडोल अजय पाण्डेय का कहना है कि तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया इस हमले में तीन लोगो के मौत की सूचना मिली है। लोगो से अपील है कि जंगली क्षेत्र में अनावश्यक न जाए और जाए भी तो ग्रुप में जाए ….
वही इस मामले शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर हाथी हमला कर दिया ,जिससे तीन ग्रामीणों की मौत की सूचना आई है, आगे के वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।