Shorts Videos WebStories search

Mangalsutra For Karwachautha : लेटेस्ट डिजाइन के ये मंगलसूत्र आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

Editor

whatsapp

Mangalsutra For Karwachautha : करवा चौथ हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत ही विशेष से व्रत का समय होता है ऐसे समय में इतने खास माहौल के लिए भी ज्वेलरी भी खास चाहिए। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति के लिए लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं वही इस व्रत के दौरान हर शादीशुदा महिला का सपना होता है कि वह किसी नई नवेली दुल्हन से कम ना दिखे। पूरा शृंगार लेकिन अधूरा रह जाएगा यदि मंगलसूत्र गले में ना हो। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन लेकर आए हैं जो करवा चौथ में आपके लिए काफी ट्रेंडी लुक आपको देगा।

शार्ट पेन्डेन्ट मंगलसूत्र  | Short Pendent Mangal sutra

मंगलसूत्र की यह शर्ट पेंडेंट डिजाइन काफी ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइनों में से एक है। मंगलसूत्र की इस डिजाइन को देखने के बाद में शायद या कोई डिजाइन अच्छी लगे। क्योंकि इस डिजाइन में न केवल गोल्ड है बल्कि इसमें काले रंग की जो मोती हैं इस मंगलसूत्र की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा देंगे। इस मंगलसूत्र को पहनने के बाद शायद आपको हर भी पहनने की जरूरत ना पड़े।

Mangalsutra For Karwachautha : लेटेस्ट डिजाइन के ये मंगलसूत्र आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
Short Pendent Mangal sutra

चौड़ा पेन्डेन्ट मंगलसूत्र  | Broad Pendent Mangal sutra)

लेकिन आपका गले यदि छोड़ा है और आप हैवी मेकअप के साथ में हैवी ज्वेलरी वेयर करना काफी पसंद करती हैं तो चौड़े पेमेंट वाला मंगलसूत्र आपको काफी अच्छा लगेगा। मंगलसूत्र की इस लेटेस्ट डिजाइन को पहनने के बाद आप किसी महारानी से कमतर नजर नहीं आएंगी। इसे पहनने के बाद आपके लुक में चार चांद लग जाएगा. 

Mangalsutra For Karwachautha : लेटेस्ट डिजाइन के ये मंगलसूत्र आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
Broad Pendent Mangal sutra)

 

Khabarilal

चैन स्टाइल मंगलसूत्र | Chain Style Mangal sutra)

चैन स्टाइल मंगलसूत्र उन शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी पसंदीदा लेटेस्ट डिजाइन है जो बहुत ज्यादा तड़क भड़क पहनना पसंद नहीं करती लेकिन उन्हें ट्रेंडी भी देखना है। मंगलसूत्र की इस डिजाइन को पहनने के बाद आप काफी डीसेंट लुक में दिखेगी।

Mangalsutra For Karwachautha : लेटेस्ट डिजाइन के ये मंगलसूत्र आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
Chain Style Mangal sutra)
Mangalsutra For Karwachautha
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!