पायल तो हर उम्र की गर्ल्स और महिलाओं की बेहद पसंदीदा ज्वेलरी है। आपकी पसंद को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए चाँदी की पायल डिजाइन ( Silver Anklet Design) की कुछ ऐसी लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। जो बहुत ही लेटेस्ट डिजाइन है और आपको बेहद पसंद आएगी।

पायल की इस लेटेस्ट डिजाइन (Anklet Design 2023) को सिंपल शोवर दिखने के लिए दुल्हन भी पहन सकती हैं। तो आज हम जिस लैटेस्ट डिजाइन की बात कर रहे है उसका नाम है peacock payal design, जी हां पायल कि यह डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है शादी पार्टी हो या कोई वैवाहिक समारोह हर तरह के समझ में पीकॉक डिजाइन पायल पहने हुए महिलाएं देखी जा सकती हैं लेकिन आज हम जो डिजाइन आपके लेकर आए हैं यह बेहद यूनिक और बेहद ही खास है।