वेडिंग सीजन में नई ट्रेनिंग पायल पहन ने की तैयारी लगभग हर महिला कर रही है। वैसे तो गहने कई होते हैं लेकिन पायलों का एक अपना ही अलग क्रेज होता है। वेडिंग सीजन में हैवी पायल महिलाओं की पहली पसंद होती है।

आज हम आपके लिए हैवी पायल डिजाइन की कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखा रहे हैं। इस वेटिंग सीजन में इन्हें पहन करके आप किसी दुल्हन से काम नहीं लगेगी। तो शामिल करिए इस पायल डिजाइन को अपनी ज्वेलरी लिस्ट में।

इस पायल डिजाइन की खास बातें होती है कि इसमें दो लहरों के साथ नीचे गाने घुंघरू लगे रहते हैं। इस पायल डिजाइन को आप शादी समारोह में पहन कर जा सकती हैं। इस पायल डिजाइन की खास बात यह है कि यह किसी भी आउटफिट के साथ में पहनी जा सकती है।

पायल की इस लेटेस्ट डिजाइन को आप नजदीकी ज्वेलरी साहब से खरीद सकती हैं। अगर इसकी प्राइस रेंज की बात करें तो कम से कम 7000 से 8000 के बीच में इस तरह की डिजाइन की पायल आपको मिल सकती है।
