Shorts Videos WebStories search

gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप

Correspondent

gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप
whatsapp

gold diamond stud nose ring : नोज रिंग तो आपने बहुत सी पहनी होगी लेकिन ऐसी नोज रिंग जो गोल्ड की बनी हो और उसमें डायमंड भी लगा हुआ हो मान लीजिए सोने पर सुहागा साबित होता है जब गोल्ड नोज रिंग में डायमंड लगा हुआ होता है तो। इसके साथ ही अगर इसमें मोती भी लगा हुआ हो तो फिर कहना ही क्या ?इस नोज रिंग की खास बात यह है कि यह इतनी एलिगेंट लुक आपको देता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी।

यह भी पढ़ें : Gold kangan design : सोने की इन लेटेस्ट कंगन को देख करके खिल उठेंगी आप

gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप
Gold Diamond Stud Nose Ring

आप देख सकते हैं कि इसमें बड़े ही करीने से फैंसी डायमंड और मोती की हूप्स नोज रिंग्स किस नृत्य में चार चांद लग रही हैं। फोटो में आप देख सकती हैं की नोज रिंग के एक तरफ गोल हीरे जड़े हुए हैं जबकि किनारो पर डायमंड अपनी अलग ही चमक बिखेर रहे हैं। डायमंड की इस गोल्ड रिंग को पहनने के बाद में आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा।

Khabarilal

यह भी पढ़ें : Gold Necklace designs : गोल्ड नेकलेस यह डिजाइन आपको देंगे लैटेस्ट के साथ पारंपरिक लुक

gold diamond stud nose ring : डायमंड और पर्ल लगी हुई गोल्ड नोज रिंग पहन खिल उठेगी आप
Gold Diamond Stud Nose Ring

इस गोल्ड रिंग में आपको बता दें कि यह नोज पिन 1.04 ग्राम असली सोने से बना है और बीआईएस हॉलमार्क भी है। इसमें 13 हीरे जड़े हुए हैं, जिनका कुल वजन 0.176 कैरेट है। हीरा प्रयोगशाला द्वारा जारी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। इसमें 10 रत्न भी जड़े हुए हैं – मोती, जिसका वजन 1.1 कैरेट है।

तो फिर किस बात की यदि यह नोज रिंग आपको पसंद आई हो तो आज ही आप इस आर्डर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Latest payal design : कॉलेज गर्ल्स की पहली पसंद बनी ये लैटेस्ट पायल डिजाइन

gold diamond stud nose ring
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!