designer gold mangalsutra : डिजाइनर गोल्ड मंगलसूत्र की डिजाइन हो रही हैं ट्रेंड

हैवी मंगलसूत्र पहनकर के बोर हो चुके हैं तो ट्राई करिए डिजाइनर ब्यूटीफुल गोल्ड मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन

designer gold mangalsutra : मंगलसूत्र महिलाओं का अति प्रिय ज्वेलरी आइटम होता है। यह न केवल सजने संवरने का मैट्रिक साधन है बल्कि यह उनके हृदय से सदैव लगा रहने वाला एक प्यार का बंधन भी कहलाता है। शादीशुदा महिला के लिए मंगलसूत्र का वही महत्व है जो कि उसके लिए सिंदूर का होता है। आज हम आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन न्यू डिजाइनर ब्यूटीफुल गोल्ड मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं जिसे देखते ही ना कहने का मन नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : New year special payal design : इस नए साल पहले यह लेटेस्ट पायल

designer gold mangalsutra

यह भी पढ़ें : Jodhpuri Payal Design 2024 : वेडिंग सीजन में जोधपुरी पायल डिजाइन आपके सामने दुल्हन लगेगी फीकी

मंगलसूत्र की इस खास डिजाइन की खासियत यह है कि यह बहुत ही लाइट वेट है इसमें लगे हुए कई मति जो कि सोने के बीच में फिरोज रहे हैं बहुत ही सुंदर लगते हैं एक मंगलसूत्र में पांच-पांच के सेट के 20 काली मोती लगे हुए हैं जो बहुत ही शानदार लग रहे हैं। इन मोतियों की माला को आपस में पिलाने वाली चैन भी काफी लेटेस्ट और स्टाइलिश पैटर्न की है।

यह भी पढ़ें : Mehndi Design 2024 : शादियों के इस सीजन में हाथों में लगाए झटपट लगने वाली यह लैटेस्ट मेंहंदी डिजाईन

designer gold mangalsutra

यह भी पढ़ें : Gold rings design : गोल्ड की यह रिंग देखते ही हो जाएंगे आप दीवानी

इसके साथ ही आप अगर आप पेंडेंट में नजर डालेंगे तो यह है स्टाइलिश पेंडेंट लटकन स्टाइल में बना हुआ है इसमें तीन घुंगरू लटक रहे हैं कुल मिलाकर के नया नमूना है यह गोल्ड का डिजाइनर मंगलसूत्र। यदि इसे आप ब्लैक आउटफिट के साथ में कैरी करेंगे तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती देखते ही बनेगी।

यह भी पढ़ें : New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश

designer gold mangalsutra

तो देर किस बात की यदि इस बिल्डिंग सीजन में आप कहीं जाने का प्लान बनाई हुई है तो आज ही इस मंगलसूत्र को अपना बना लीजिए और लगा लीजिए अपनी खूबसूरती में चार चांद!

यह भी पढ़ें : Gold Necklace designs : गोल्ड नेकलेस यह डिजाइन आपको देंगे लैटेस्ट के साथ पारंपरिक लुक

Exit mobile version