Heavy Silver Anklets : दुल्हन के गहनों की खासियत होती है कि वह गहने अन्य गहनों की अपेक्षा काफी हैवी और काफी शोवर होते हैं। बात अगर फाइलों की की जाए तो दुल्हन की पहली न केवल आकर्षक और टेंट फुल होती हैं बल्कि हैवी डिजाइन की होती है। परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए हैवी ज्वेलरी का काफी अहम योगदान होता है। शादियों की सीजन में हम ब्राइडल कलेक्शन के इस आर्टिकल में हैवी अंकलेट्स डिजाइन के आर्टिकल में कुछ हैवी पायल डिजाइन लेकर आए हैं जो परफेक्ट ब्राइडल लुक देने के लिए बहुत शानदार पायल साबित होगी।
500 gram Silver Anklets
500 gram Silver Anklets: सबसे हैवी पायल के रूप में फेमस 500 ग्राम सिल्वर अंकलेट्स दुल्हनों की पहली पसंद होती है। दोनों पैरों की पायलों को मिला करके इसका वजन 500 ग्राम के आसपास होता है इसलिए इसे 500 ग्राम सिल्वर अंकलेट्स के नाम से जाना जाता है। इस ब्राइडल पायल को डिजाइनर या फिर जड़ाऊ पायल भी कहा जाता है। परफेक्ट ब्राइडल पायल को आप इस वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Gold sui dhaga earrings : सोने की बनी सुई धागा इयररिंग्स की इन डिजाइनों ने फैशन की दुनिया में मजा रखा है धूम
Rose Silver Anklets
Rose Silver Anklets : ब्राइडल और फैंसी लुक देने के लिए पायल की डिजाइन को न्यू वेडिंग गर्ल्स काफी पसंद कर रही हैं। मीनाकारी और ब्राइडल पायलों की परफेक्ट और बेजोड़ संगम के रूप में इस पायल डिजाइन को देखा जाता है। इस पायल में लगे हुए छोटे-छोटे लटकन पायल की सुंदरता को बढ़ा देते हैं।
यह भी पढ़ें : Mahashivratri Special Rangoli Design : इस महाशिवरात्रि अपने आंगन को सजाएं इस स्पेशल रंगोली डिजाइन से
Long Ghunghuroo Bridal Payal
Long Ghunghuroo Bridal Payal : ब्राइडल पायल के रूप में फेमस लॉन्ग घुंघरू ब्राइडल पायल काफी पसंद की जाने वाली पायलों में से एक है। पायल की डिजाइन में घुंघरू बहुत शानदार और उम्दा पैटर्न की और बहुत ही तरीके से लगाए जाते हैं ताकि एक भी घुंघरू गिर करके नीचे ना आए। इन पायलों को पहनकर के जब दुल्हन अपने सड़े हुए कदम रखती है तो इतनी मधुर ध्वनि निकलती है कि आसपास बैठे हुए लोगों के बीच में एक आकर्षण का माहौल बन जाता है।
यह भी पढ़ें : Stylish Earrings Design : स्टाइलिश इयररिंग्स की आ गई नई डिजाइन फटाफट चेक करें न्यू अपडेट्स
Image credit : nykaa, indiamart, thechandistudio