Gold sui dhaga earrings : सोने की बनी सुई धागा इयररिंग्स की इन डिजाइनों ने फैशन की दुनिया में मजा रखा है धूम
सुई धागा इयररिंग्स जो परफेक्ट और स्टैंडिंग लुक देती हैं इस कुछ लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में धूम मचा कर रखी हुई है आईए देखते हैं कौन सी है वह डिजाइन।
Gold sui dhaga earrings : फैशन आइकन के रूप में सुई धागा इयररिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं। चाहे कम उम्र की लड़कियां हो कॉलेज गर्ल हूं या फिर शादीशुदा महिलाएं हो सुई धागा इयररिंग्स को हर कोई पसंद कर रहा है। लेटेस्ट और ट्रेंडफुल होने के साथ-साथ सुई धागा इयररिंग्स की खास बात यह है कि है लाइटवेट होने कारण कानों पर अधिक वजन नहीं डालते हैं। अगर इस वेडिंग सीजन में आप अपने आप को स्टाइलिश और स्टेरिंग लुक देना चाहती हैं तो सुई धागा इयररिंग्स की हमने जो तीन परफेक्ट डिजाइन आपको दिखाई हैं इन्हें जरूर कैरी करें।
Gold Jhumka Sui Dhaga Earrings
Gold Jhumka Sui Dhaga Earrings : गोल्ड की झुमकी वैसे भी महिलाओं की पहली पसंद है लेकिन अगर गोल्ड की झुमकी सुई धागा पैटर्न में हो तब बात ही क्या क्योंकि मार्केट में गोल्ड झुमकी की यह डिजाइन बेस्ट सेलिंग के रूप में आप ज्वेलरी शॉप में देख सकती हैं। ज्वेलरी साथ में पहुंचने वाली हर 5 महिलाओं में से चार महिलाएं गोल्ड झुमकी सुई धागा इयररिंग्स को दुकानदार से डिमांड करती हैं। वेडिंग सीजन में इतना परफेक्ट और शानदार लुक गोल झुमका सुई धागा इयररिंग्स आपको देगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Unique Gold earrings : गोल्ड की यह तीन यूनिक इयररिंग्स देंगे आपको स्टनिंग लुक
Bell Shape Sui Dhaga Earrings
Bell Shape Sui Dhaga Earrings : सुई धागा इयररिंग्स की वैसे बहुत डिजाइन मार्केट में मौजूद है लेकिन विल शॉप सुई धागा इयररिंग्स मॉडर्न गर्ल्स की पहली पसंद होने के साथ-साथ शादीशुदा महिलाएं भी विल से सुई धागा इयररिंग्स को वेडिंग सीजन में पहनना खूब पसंद कर रहे हैं। वेल सेफ सुई धागा इयररिंग्स में आप देख सकते हैं कि इसमें लगी हुई सोने की लार इतनी सुंदर और एलिगेंट लुक इस इयररिंग्स को देती है साथ ही इसमें लगा हुआ स्टोन इसके सुंदरता में चार चांद लगता है।
यह भी पढ़ें : Gold nath designs : स्टाइल करें ये ब्राइडल गोल्ड नथ डिजाइन
Long Sui Dhaga Earrings
Long Sui Dhaga Earrings : सुई धागा की यह इयररिंग डिजाइन लॉन्ग सुई धागा इयररिंग्स के नाम से मार्केट में खूब पहनी जाने वाली होने वाली इयररिंग्स डिजाइन है। इयररिंग्स की यह स्टाइलिश डिजाइन आपको स्टैंड लुक देती है लेकिन एक बात आपको बता दें कि इसे पहनने के बाद में आप इरिटेट जरा भी नहीं होगी। उसका कार्य है कि इतनी लाइटवेट होती है कि यह आपको समझ में नहीं आएगा कि आपने कुछ कान में पहना हुआ है। बेहतरीन कारीगरी का नया नमूना है लॉन्ग सुई धागा इयररिंग्स डिजाइन।
यह भी पढ़ें : Special gold mangalsutra : सोने के स्पेशल मंगलसूत्र डिजाइन करें स्टाइल
Image credit :pinterest