Haldi Jewellery : किसी भी वैवाहिक कार्यक्रम में शादी होना एक आखरी और अंतिम रश्म होती है। शादी के पहले हल्दी का कार्यक्रम बेहद ही शानदार तरीके से मनाया जाने वाला एक इवेंट होता है। यदि आप वेडिंग सीजन में किसी हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही है या फिर आप न्यूली ब्राइडल बनने वाली हैं। आज हम आपके लिए हल्दी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए शानदार हल्दी ज्वैलरी के कुछ लेटेस्ट आर्टिकल लेकर आए हैं।
Traditional Red Haldi Jewellery Set

अगर आप हल्दी की कार्यक्रम में ब्राइडल लुक चाहती हैं तो आपको मांगती के साथ यह ट्रेडिशनल ब्राइडल रेड फ्लोरल अंबे लिस्ट फ्लावर ज्वैलरी सेट बहुत ही शानदार और फिट बैठेगी। इस सेट में एक हर झुमके और मांग टीका भी शामिल है। इन सभी का गेट कांबिनेशन रेड फ्लावर के साथ में दिया गया है। हल्दी प्रोग्राम में आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Sui dhaga earrings : सुई धागा इयररिंग्स की हॉटेस्ट डिजाइन मचा देगी फैशन की दुनिया मे धमाल
Pink And Green Flower Jewelry Set For Mehndi/ Haldi jewellery set

गुलाबी और हर फूलों के अद्भुत सहयोग से बना यह ज्वेलरी सेट आपको हल्दी प्रोग्राम में और बीवी शावर के लिए बहुत ही शानदार और उपयुक्त है। आप जब इसे कैरी करेंगे तो आपका लुक बहुत ही एवरग्रीन टाइप का दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें : Kundan Bangles Design : गोल्ड प्लेटेड और सिल्वर प्लेटेड कुंदन बेगल्स की यह डिजाइन देगी स्टनिंग लुक
Mehndi Haldi Flower Jewellery Set

हल्दी हल्दी प्रोग्राम हो गया फिर मेहंदी प्रोग्राम हो भारतीय शादियों को जीवंत और शुभ बनाने के लिए हाथों से निर्मित फूलों की आभूषण बड़ी सुंदरता प्रदान करते हैं उनकी देवता आपकी परंपरा को बहुत ही मनमोहक बना देती है। आप मेहंदी हल्दी फ्लावर ज्वैलरी सेट को ट्राई कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Oxidised Earrings : ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग्स में फैशन की दुनिया में मचा रखा है कोहराम
Image credit : pinterest, silvermerc