25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

84 कोसीय परिक्रमा : चित्रकूट धाम में 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ

84 कोसीय परिक्रमा : परमहंस संत रणछोड़दास महाराज के कर कमलों से स्थापित सेवा  संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय चित्रकूट धाम चौरासी कोसीय परिक्रमा प्रारम्भ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

84 कोसीय परिक्रमा : परमहंस संत रणछोड़दास महाराज के कर कमलों से स्थापित सेवा  संस्थान श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के रघुवीर मन्दिर (बड़ी गुफा) से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय चित्रकूट धाम चौरासी कोसीय परिक्रमा प्रारम्भ हुई, जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आये साधु, संत, महन्त एवं श्रद्धालु बढ़ चढ़ के सम्मिलित हुए। यह परिक्रमा प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया से प्रारंभ होकर द्वादशी तक चलती है। इस वर्ष लगभग 900 यात्री इस परिक्रमा में सम्मिलित हुए जो पैदल चलकर भगवान राम की विहार स्थली चित्रकूट धाम के चारो ओर कुल 84 कोस यात्रा कर वापस रघुवीर मन्दिर पधारेंगे।

 

84 कोसीय परिक्रमा : चित्रकूट धाम 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ  देश भर से आए हुए साधु संत, महंतो लिया भाग
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें :  लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे करना होगा आवेदन

परिक्रमा का आरंभ रघुवीर मन्दिर से चित्रकूट के पूज्य संतों एवं श्री सदगुरु ट्रस्ट रघुवीर मन्दिर कर कार्यकर्ताओं ने विधि-विधान पूर्वक पूजन के साथ प्रारम्भ कर रवाना किया। यह परिक्रमा रघुवीर मन्दिर से स्फटिक शिला, टाठी घाट, सती अनुसूइया आश्रम, गुप्त गोदावरी, मड़फा पहाड़, भरतकूप, कर्वी, गणेश बाग, कोटतीर्थ देवांगना, हनुमान धारा ,रामघाट होते हुए पुनः रघुवीर मन्दिर पधारेगी जहाँ सभी यात्रियों का स्वागत सत्कार एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

84 कोसीय परिक्रमा : चित्रकूट धाम 84 कोसीय परिक्रमा का हुआ शुभारंभ  देश भर से आए हुए साधु संत, महंतो लिया भाग
Photo : Social Media

यह भी पढ़ें :  NYKS : 10वीं पास युवा करें आवेदन 2 साल तक मिलेगें 5000 रूपए प्रतिमाह

Artical by  वीरेन्द्र शुक्ला

follow me on facebook 

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!