इस बार मानसून में देरी और कई जगहों पर बारिश में कमी के कारण मानसून अपना गुस्सा दिखा कर लाल हो सकता है और कहा ये जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में और न सिर्फ बाकी सब्जियां बल्कि दलों के रेट बढ़ सकती हैं, और काफी ईजफा हो सकता है टमाटर 1 किलो का ₹100 भी पार कर सकता है आपको बता दें कि थोक सब्जी मंडी में 15 किलो की जो कैरेट होती है वह वक्त करीब 1100 की आस-पास बिक रही है 74 रुपये प्रति किलो का थोक में अगर दाम बढ़ रहा है तो हां अब ज्यादा दूर नहीं होंगे दिन जब हमें ₹100 प्रति किलो प्रति टमाटर खरिदना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों को मिल सकते है एक्स्ट्रा 5000 रुपए जानिए कैसे
यह भी कहा जा रहा है दूसरा करण की इस बार किसानों ने टमाटर की फसल कम उगाई है क्योंकि पिछले साल बीन सहित कुछ ऐसी फसलें थी जिनका दाम काफी ऊपर थे इस आस में की उन्हें काफी दाम मिलेगे बिन्स के तो इस बार उन सफलो को ज्यादा उगाया गया है,जिनके ज्यादा दाम मिलने की सम्भावना है इसलिए इस बार टमाटर की फसल पर कम फोकस रखा है
4 गुना बढ़ा टमाटर का भाव
अचानक हुई बारिश के कारण सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. 20-25 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर की कीमत अब बाजार में 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. पिछले 4 से 5 दिनों में टमाटर की कीमत 4 गुना बढ़ गई है. टमाटर के साथ-साथ अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें :मीसाबंदियों को मिलेगी 30 हजार रुपए सम्मान निधि जिस थाने में सीएम पिटे आज उसी नए पुलिस स्टेशन का किया उद्घाटन
क्यों आई है कीमतों में तेजी?
आपको बता दें कि टमाटर की कीमतें कई कारणों से बढ़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसम में देरी और अत्यधिक गर्मी के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ रही हैं। इसके अलावा खेती के प्रति किसानों की घटती दिलचस्पी का असर भी फसल और उसकी कीमत पर देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का शहडोल दौरा स्थगित बताई गई यह बड़ी वजह
दिल्ली की मंडी में क्या है भाव?
दिल्ली की आजादपुर मंडी की बात करें तो यहां के थोक व्यापारी ने बताया कि पिछले 2 दिनों में टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं. हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टमाटर की सप्लाई कम हो गई है, जिससे कीमतें भी बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ें : एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे काम कराओ
टमाटर व्यापारी ने दी जानकारी
टमाटर व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय हम बेंगलुरु से टमाटर ले रहे हैं. हाल की बारिश के कारण टमाटर के कई पेड़ गिर गए हैं। इस नुकसान के कारण किसानों ने टमाटर की खेती कम कर दी है. इसके अलावा कई किसानों ने इसी वजह से टमाटर की खेती भी बंद कर दी है..
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 June 2023: आज हनुमान जी किन किन पर करेगें विशेष कृपा जानिए मेष से लेकर मीन का राशिफल
Article By Aditya