बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दिव्य दरबार में लग गया भूतप्रेतों का मेला

Editor

whatsapp

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बागेश्वर धाम  के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  की तीन दिवसीय कथा चल रही है। कथा के दूसरे दिन आज दोपहर 12 बजे दिव्य दरबार लगा ।  जिसमें बागेश्वर धाम सरकार ने कई लोगों के पर्चे खोले मंच से भक्तो को बुलाया और अर्जी लगाई बाबा के दर्शन कर कर भक्त भावुक हुए. 3 बजे के आसपास जिन पर बुरी आत्माओं का साया है उनके लिए मंच से उन्हें बुलाया बाद बुरी आत्माओं का मेला लगा। मेले में बुरी आत्माओं से पीड़ित महिलाएं झूमते और नाचते हुए पहुंची जिन्हे सेवादारों ने मंच के पास तक पहुंचा महाराज ने मंच से कहा प्रेतराज सरकार की सेना पहुचो और इनको चिमटा मारो इनको सर पर चिमटा मारो और भी महिला चिल्लाती हुई आई बाबा छोड़ दो ।

यह भी पढ़ें : लोकायुक्त पुलिस : 10 हजार की रिश्वत लेते चौकी में पदस्थ आरक्षक हुआ गिरफ्तार

देखिए दरबार की वीडियो

यह भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए बैंकों के नही लगाने होगें चक्कर Amazon ने शुरू की नई सर्विस

दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बुरी आत्माओं का मेला लग गया। दिव्य दरबार लगने के बाद बाबा ने कहा कि जितनी भी महिलाएं है, जिन्हें भूत लगता है उन्हें बुलाया जाए। उन्हें चिमटा मारा जाए। जिसके बाद प्रेत आत्माओं से पीड़ित महिलाएं एक-एक कर निकली और मंच की तरफ झूमते हुए पहुंची। व्यवस्था में लगे लोग पीड़ित महिलाओं को लेकर पहुंचे रहे थे। जिनका भूत उतारा गया।और उन्हे बबूती दी गई उन्हे बागेश्वर धाम की पेशी करने को कहा गया

 यह भी पढ़ें : Baba Bageshwar : मूसलाधार बारिस के बीच बागेश्वर बाबा खोलते रहे पर्चे एक भक्त की खुली पोल तो मांग ली माफ़ी

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों की पर्ची भी खोली। लोगों की समस्याओं का बाबा ने मंच से ही निदान किया है। समस्या लेकर पहुंचे लोग बागेश्वरधाम की जयकारे लगाते हुए हंसते हुए वापस लौटे। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे तीनों पंडाल पूरी तरह भरे हुए दिखे । लाखों की भीड़ में चुनिंदा लोगों की पर्ची दरबार में स्वीकार हुई। अधिकतर लोगों को भी उनके नामों की पर्ची खुलने की उम्मीद थी। उनकी बारी फिर जहा दरबार लगेगा वहा आने की उम्मीद.

यह भी पढ़ें : एमपी में पोस्टर वार : कमलनाथ को बताया गया करप्सननाथ तो शिवराज के लिखा गया 50% लाओ फ़ोनपे  काम कराओ

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का तीन दिवसीय कथा का आयोजन खिलचीपुर में हो रहा है। दिव्य दरबार के बाद 5 बजे हनुमान कथा शुरू हुई रात्रि 8 बजे आरती हुई  राजगढ़ पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री का विश्राम स्थल उदय पैलेस  पर अलग अलग सर्व हिंदू समरता की बैठक आयोजित होंगी.

यह भी पढ़ें : एमपी में अगले 3 दिन तक अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी बरते ये सावधानियाँ

यह भी पढ़ें : Umaria Crime : लोहे की सब्बल से ताबड़तोड़ वार कर महिला को उतारा मौत के घाट

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Featured News पंडित धीरेन्द्र शास्त्री राजगढ
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!