Bangladeshi Girl Story: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी से कौन परिचित नहीं है। पड़ोसी देश पाकिस्तान से बचकर भारत के ग्रेटर नोएडा I बॉर्डर की कहानी बेहद दिलचस्प है। अब ऐसी ही एक प्रेम कहानी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सामने आई है। लेकिन फर्क सिर्फ एक है, सीमा अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है, लेकिन बांग्लादेश से सिलीगुड़ी आई ये लड़की एक जाल में फंस गई.
दरअसल, महिला सपला अख्तर (21 वर्ष) प्यार के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर बांग्लादेश से भारत के सिलीगुड़ी आ गई। लेकिन भारत आने के बाद जब महिला को अपने प्रेमी का असली मकसद पता चला तो वह भाग गई.
यह भी पढ़ें : भोपाल में सामूहिक आत्महत्या मामले के बाद Online Loan Apps मामले में CM हुए शख्त बुलाई विशेष बैठक दिए ये 5 कड़े निर्देश
ढाई महीने पहलेअवैध रूप से घुसी भारत में
सूत्रों के मुताबिक, वह अपने भारतीय प्रेमी के लिए करीब ढाई महीने पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। इसके बाद वह सिलीगुड़ी में अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी दिन गुजार रही थी. लेकिन एक दिन अचानक लड़की को पता चला कि उसका प्रेमी उसे नेपाल में बेचने की साजिश रच रहा है.
जैसे ही लड़की के सिर से प्यार का भूत उतरा और वह अपने प्रेमी से बचने के लिए भाग गई। बताया गया कि लड़की ट्रेन पकड़ने के लिए सिलीगुड़ी रेलवे जंक्शन पहुंची थी, तभी एक स्वयंसेवी संस्था ने उसे संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा.
यह भी पढ़ें : शादी के तुरंत 2 घंटे बाद दे दिया पत्नी को तलाक जानिए क्या थी ऐसी वजह
यह भी पढ़ें : लोन ऐप के चक्कर में गई परिवार के चार लोगो की जान ऐसे गिरोह से बचने के लिए एमपी पुलिस ने साझा की एडवाइजरी
सलाखों के पीछे पहुच गई युवती
सपला अख्तर को इस तरह अकेला देख संस्था के सदस्यों ने उसे प्रधाननगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने बांग्लादेशी युवती को भारत में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार कर गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. जहां से आरोपी लड़की को जेल भेज दिया गया. वहीं, अब सिलीगुड़ी पुलिस आरोपी लड़की के प्रेमी की तलाश में हर जगह जुट गई है.
क्या है पाकिस्सीतान की सीमा हैदर और सचिन की कहानी?
ध्यान दें कि साल 2020 में पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर की दोस्ती PUBG गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन से हुई थी। फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को दोनों नेपाल के एक होटल में मिले। सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली. लेकिन फिर वे अपने-अपने देश लौट गये.
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : पुरुषों से कई गुना ज्यादा होती है इन इन मामलों में स्त्री जानकर रह जाएँगे हैरान
यह भी पढ़ें : खबरीलाल के Majedar Joks : संता के हाथ और पैर पर पट्टी बंधी हुई थी… बंता- क्या हुआ भाई?……
यह भी पढ़ें : जहरीले सांपो की यहाँ की जाती है खेती सांप का बगीचा देखकर रह जाएंगे हैरान
अवैध तरीके से दुबई और नेपाल के रास्ते आई भारत
लेकिन सीमा और सचिन एक साथ रहना चाहते थे। लेकिन सीमा के पहले से ही 4 बच्चे थे. आगे की बातचीत में सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार हो गए. फिर सीमा ने भारत आने का फैसला किया. वह 10 मई को अपने चार बच्चों के साथ कराची, पाकिस्तान से शारजाह पहुंची। फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंचे। निजी वाहन से काठमांडू से पोखरा पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने पोखरा से दिल्ली के लिए बस ली। रास्ते में सचिन नोएडा में उसका इंतजार कर रहा था। सीमा 28 घंटे बाद 13 मई को नोएडा पहुंची। इसके बाद सचिन उसे रबूपुरा क्षेत्र में ले गया। यहां दोनों ने एक मकान किराए पर ले लिया और आराम से रहने लगे. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और 4 जुलाई को सचिन और सीमा को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, दोनों अभी भी कोर्ट से जमानत पर हैं।
यह भी पढ़ें : Tech Top 10 of the Week : Apple iOS 17 अपडेट से लेकर Nothing Phone (2) लॉन्च तक, जानिए हफ्ते के 10 बड़े Tech Updates