Shorts Videos WebStories search

नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा कई ट्रेने हुई प्रभावित देखिए सूची

Editor

whatsapp

जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच में अप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया। जिससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया। घटना शनिवार रात करीब 11.38बजे किमी नंबर 905/1-2 की है। मालगाड़ी का गार्ड सुरक्षित है। रेल यातायात बंद होने के बाद रेलवे के तमाम ऑफिसर मौके पर पहुंचे। जबलपुर डीआरएम माैके पर पहुंचे। गार्ड डब्बे को पटरी पर लाने का कार्य शुरू किया गया।

रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है। वंदेभारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया। गार्ड डब्बा पटरी से कैसे उतरा इसका अधिकृत वजह रेलवे द्वारा नहीं बताई गई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक ट्रैक गड़बड़ी की वजल से डब्बा पलटा है। डब्बा जाने के कारण इस खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को रिशेडूयूल किया जा रहा है। डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है। डाउन ट्रैक से गोदाम एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, ओवरनाइट, वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी को निकाला जा रहा है।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित

  • जबलपुर से जाने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर रानी कमलापति रविवार को 2 घंटे रि-शिड्यूल कर चलाया गया।
  • वंदे भारत ट्रेन निर्धारित समय प्रातः 00 बजे के बजाए जबलपुर से 8.00 बजे रवाना की गई।
  • गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी आज 2 घंटे रि- शिड्यूल करके चलाया गया।
  • गाड़ी संख्या 12792 दानापुर -सिकंदराबाद को आज जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर चलाया जाएगा।
  • रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल- सिकंदराबाद , जबलपुर- कछपुरा गोंदिया नागपुर होकर जाएगी।
  • पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना वास्को डी गामा वाया कटनी- बीना -भोपाल -इटारसी होकर चलाई जाएगी।
  • ट्रेन 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी।
Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!