Bank Holidays in August 2023 : अगस्त में कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद फटाफट निपटा लें जरुरी काम - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Bank Holidays in August 2023 : अगस्त में कुल 14 दिन बैंक रहेंगे बंद फटाफट निपटा लें जरुरी काम

Editor

whatsapp

Bank Holidays: अगस्त महीने में देशभर के बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे (Bank Holidays in August)। भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए हर साल छुट्टियों की एक सूची जारी करता है। ऐसे में आप इस लिस्ट को देखकर आसानी से बैंक से जुड़े अपने जरूरी कामों की लिस्ट तैयार कर सकते हैं। रिजर्व बैंक द्वारा प्रकाशित सूची के अनुसार, अगस्त 2023 में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : BSNL के इस 319 रुपये के शानदार प्लान में मिलेगी 65 दिनों की की वैधता

इसमें त्योहारी छुट्टियों या इसी तरह के अन्य अवसरों के साथ-साथ सप्ताहांत की छुट्टियां भी शामिल हैं। राज्यों की अपनी-अपनी आधिकारिक छुट्टियां हैं, लेकिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक रविवार को छोड़कर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Mobile Battery Charging: क्या आप भी मोबाइल फ़ोन की बैटरी चार्ज करने में कर रहे हैं गलतियाँ  जानिए  फोन की बैटरी कब करें चार्ज?

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in August 2023)

  • 6 अगस्त: पहला रविवार
  • 8 अगस्त: Tendong Lho Rum Faat, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 अगस्त: दूसरा शनिवार
  • 13 अगस्त: दूसरा रविवार
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अगस्त: पारसी नववर्ष, महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव तिथि, असम में बैंक बंद रहेंगे
  • 20 अगस्त: तीसरा रविवार
  • 26 अगस्त: चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त: चौथा रविवार
  • 28 अगस्त: पहला ओणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 अगस्त: तिरुवोणम- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 अगस्त: रक्षा बंधन- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित देश के कुछ राज्यों में 30 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा तो बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अगस्त: रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, Pang-Lhabsol के अवसर पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और असम सहित देश के कई अन्य राज्यों में रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी.

 

यह भी पढ़ें : Tomato Price Hike: अबकी बार 300 पार के आकड़े को छू सकता है टमाटर बताई गई ये बड़ी वजह

यह भी पढ़ें : सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र के उपर पलट गई यात्री बस एक की मौत कई घायल

यह भी पढ़ें : कोचिंग सेंटर के बहाने चल रहा था फर्जी मार्कशीट बनाने का कारोबार 2 हुए गिरफ्तार

Bank Holidays in August 2023 Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!