Shorts Videos WebStories search

दिल्ली की ओर जाने वाली 200 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द बताया गया ये बड़ा कारण

Editor

whatsapp

G 20 Summit Delhi Train Cancel: G20 शिखर सम्मेलन के कारण 9 और 10 सितंबर को हरियाणा और यूपी के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली जाने वाली 200 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

ट्रेनों के टर्मिनस स्टेशन बदल दिए गए हैं

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कुछ ट्रेनों के टर्मिनस स्टेशन बदले गए हैं. कुछ ट्रेनों को उनके सैटेलाइट स्टेशनों से जोड़ा गया है। बता दें कि जी-20 वैश्विक जीडीपी, वैश्विक व्यापार और वैश्विक जनसंख्या वाले देशों का एक संगठन है। यह 19 देशों और यूरोपीय संघ से मिलकर बना है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

सम्मेलन में 9 देश हैं शामिल

जी-20 शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, ओमान, नाइजीरिया, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात समेत कुल 9 देश शामिल हैं। G 20 Summit वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद, वैश्विक व्यापार और वैश्विक जनसंख्या करने वाले देशों का संगठन है।

जी-20 की प्रेसिडेंसी सौंपी गई थी

आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 16 नवंबर 2022 को बाली शिखर सम्मेलन के दौरान जी-20 की प्रेसिडेंसी सौंपी गई थी। भारत एक दिसंबर 2022 से जी-20 का अध्यक्ष है।

Khabarilal

देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें : Guru Vakri 2023: गुरु गृह के रक्षाबंधन के बाद वक्री होने पर इन 4 राशि वालो का आएगा कठिन समय

यह भी पढ़ें : नए ज़माने की इस Maruti कार की रेंज होगी 550 km होगी 4 व्हील ड्राइव जानिए फुल फीचर्स

Featured News दिल्ली की ओर जाने वाली 200 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!