25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

Delhivery: Courier के माध्यम से मध्यप्रदेश के इस जिले मे पहुँची Onrex कफ सिरप की बड़ी खेप,ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इन दिनों ऑनलाइन खरीदी के बढ़ते ट्रेंड के बीच आपने देखा होगा की आपके गली मुहल्ले मे Delhivery Courier कंपनी के नुमाइंदे भारी भरकम बैग को अपनी पीठ मे लटकाए हुए बाइक से कुलाचे भरते हुए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

इन दिनों ऑनलाइन खरीदी के बढ़ते ट्रेंड के बीच आपने देखा होगा की आपके गली मुहल्ले मे Delhivery Courier कंपनी के नुमाइंदे भारी भरकम बैग को अपनी पीठ मे लटकाए हुए बाइक से कुलाचे भरते हुए दिखाई दे जाएंगे। लेकिन क्या ये कूरियर कंपनी नशे के अवैध कारोबार और 2 नंबर के काम का जरिया बन गए हैं ये खबरीलाल नही कह रहे बल्कि एक ऐसा मामला मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले से आया हैं। जहां पुलिस ने Delhivery Courier के माध्यम से नशे के खेप की डिलिवरी होने से पहले ही नशे के सौदागरों के मंसूबो मे पानी फेर दिया हैं। प्रदेश मे मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) जहां नशे के खिलाफ अभियान चलाकर  मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश भर मे पुलिस अभियान चला रही हैं वही नशे के सौदागर नए नए तरीकों से रहे है तो वहीं नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले उसका तोड़ खोज लिया हैं। अब ऑनलाइन तस्करी शुरू की गयी है।

 

ये हैं मामला :

उत्तरप्रदेश के लखनऊ से चलकर इंदौर बाया शहड़ोल होते हुए अनूपपुर के राजनगर जा रही डिलेवरी होने जा रही डेल्हीवेरी (Delhivery) कूरियर की ऑनलाइन ट्रांसपोर्टिंग की डाक वाहन को कोतमा पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया,पार्सल गाड़ी से 4 पेटी में 400 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप कीमत 60 हजार जप्त कर कार्यवाही किया है। पार्सल वाहन क्रमांक MP65GA2331 को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। वही इस आनलाइन नशे वाली सामग्री मंगाने वाला फरार है। जिसकी कोतमा पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

थाना कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने जानकारी देते हुए बताया की  में धारा 8B, 21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण अज्ञात आरोपी के खिलाफ  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रारंभिक रूप से जिस व्यक्ति के पास अवैध कोरेक्स की डिलीवरी की जा रही थी, उसके मोबाइल नंबर के आधार पर उसे आरोपी बनाया गया है।

 

 

Leave a Comment