Shorts Videos WebStories search

PM Modi आज देश को देंगे 10 नई Vande Bharat ट्रेन की सौगात चेक करें Routs के साथ पूरी जानकारी

Editor

PM Modi आज देश को देंगे 10 नई Vande Bharat ट्रेन की सौगात चेक करें Routs के साथ पूरी जानकारी
whatsapp

Vande Bharat Train : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 12 मार्च को देश को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज 10 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आज के बाद अब देश में वंदे भारत ट्रेन की संख्या 50 से अधिक हो जाएगी। वर्तमान में 41 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 45 राष्ट्रव्यापी रेल मार्ग को कर कर रही हैं। वंदे भारत ट्रेनों का जाल 24 राज्यों के 256 जिलों तक पहुंच चुका है।

 वंदे भारत ट्रेनें दिल्ली-कटरा, दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-अहमदाबाद, मैसूर-चेन्नई, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम और अब, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद सहित छह मार्गों पर चलेंगी।

कुछ रूट्स पर दो वन्दे भारत ट्रेन चल रही हैं. इसके पहले एक साथ पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 में 6 एक्स्ट्रा वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया था। जो की कटरा से नई दिल्ली को जोड़ने वाली दूसरी ट्रेन थी। अमृतसर से दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या से दिल्ली शामिल हैं। दिल्ली और वाराणसी के बीच दूसरी ट्रेन का उद्घाटन भी दिसंबर 2023 में किया गया था।

Khabarilal

इन 10 ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएँगे हरी झंडी

  • अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
  • सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
  • मैसूरु-डॉ. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई)
  • पटना-लखनऊ
  • न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
  • पुरी-विशाखापत्तनम
  • लखनऊ-देहरादून
  • कालाबुरागी – सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
  • रांची-वाराणसी
  • खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन)।

पीएम मोदी इन चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी दिखाएंगे हरी झंडी.

  • अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत अब द्वारका तक चलेगी.
  • अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत अब चंडीगढ़ तक चलेगी.
  • गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत का अब  प्रयागराज तक आएगी.
  • तिरुवनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत अब  मंगलुरु तक जाएगी.
PM Modi Vande Bharat ट्रेन
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!